चंडीगढ़:हरियाणा में कांग्रेस पार्टी आज सरकार के खिलाफ एक बार फिर सड़क पर उतर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता चंडीगढ़ में चलो राजभवन मार्च निकाल रहे हैं. कांग्रेस अडानी ग्रुप पर आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर ये विरोध कर रही है. हलांकि इस मार्च के जरिए कांग्रेस बीजेपी सरकार को महंगाई और भष्टाचार समेत तमाम मुद्दों पर घेरना चाह रही है.
चंडीगढ़ में आज हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इस मार्च के जरिए कांग्रेस हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर जांच की मांग करेगी. कांग्रेस का कहना है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने सरकार पर भी सवालिया निशान लगा दिया है इसलिए इसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए. कांग्रेस का मुख्य मुद्दा आज भले ही हिंडनबर्ग रिपोर्ट हो लेकिन इस प्रदर्शन के सहारे कांग्रेस तमाम मुद्दों पर हरियाणा सरकार को घेरकर जनता में संदेश देना चाहती है. कांग्रेस ने आज होने वाले इस मार्च में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है.