हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में आज कांग्रेस का 'चलो राजभवन मार्च', हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर जांच के लिए बोलेगी हल्ला - चंडीगढ़ में कांग्रेस का राजभवन मार्च

हरियाणा कांग्रेस आज एक बार फिर सरकार के खिलाफ सड़क पर हल्ला बोलने जा रही है. चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करेंगे. कांग्रेस ने इस विरोध प्रदर्शन को नाम दिया है 'चलो राजभवन मार्च'

Congress March in Chandigarh
चंडीगढ़ में कांग्रेस का राजभवन मार्च

By

Published : Mar 13, 2023, 9:19 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में कांग्रेस पार्टी आज सरकार के खिलाफ एक बार फिर सड़क पर उतर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता चंडीगढ़ में चलो राजभवन मार्च निकाल रहे हैं. कांग्रेस अडानी ग्रुप पर आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर ये विरोध कर रही है. हलांकि इस मार्च के जरिए कांग्रेस बीजेपी सरकार को महंगाई और भष्टाचार समेत तमाम मुद्दों पर घेरना चाह रही है.

चंडीगढ़ में आज हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इस मार्च के जरिए कांग्रेस हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर जांच की मांग करेगी. कांग्रेस का कहना है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने सरकार पर भी सवालिया निशान लगा दिया है इसलिए इसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए. कांग्रेस का मुख्य मुद्दा आज भले ही हिंडनबर्ग रिपोर्ट हो लेकिन इस प्रदर्शन के सहारे कांग्रेस तमाम मुद्दों पर हरियाणा सरकार को घेरकर जनता में संदेश देना चाहती है. कांग्रेस ने आज होने वाले इस मार्च में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है.

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र अभी आधा बाकी है. बजट सत्र का दूसरा चरण 17 से 22 तक चलेगा. बजट सत्र का पहला चरण 20 फरवरी से 23 फरवरी तक था. 23 फरवरी को सरकार ने बजट पेश किया. बजट सत्र के पहले चरण में भी कांग्रेस ने मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के आरोप को लेकर जमकर हंगामा किया था. वहीं इनेलो विधायक अभय चौटाला के बयान पर भी खूब हंगामा हुआ. अभय चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट की जमीन को लेकर सरकार और डिप्टी सीएम पर आरोप लगाये. बाद में असंसदीय व्यवहार के लिए उन्हें दो दिन के लिए सदन से निष्काषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-अडाणी-हिंडनबर्ग मामले पर कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details