चंडीगढ़:हरियाणा में होने वाले तीन नगर निगम और एक नगर परिषद चुनाव को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. पंचकूला से बीजेपी विधायक व हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के द्वारा चुनाव प्रचार करने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.
बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि हरियाणा की राजनीति में आज तक नहीं देखा गया है कि एक स्पीकर इस तरह से निकाय चुनाव में प्रचार करें. विधानसभा का अध्यक्ष सदन का अध्यक्ष होता है, किसी पार्टी का नहीं.
वहीं कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि स्पीकर निष्पक्ष कैसे नजर आएंगे, जब किसी एक पार्टी के लिए काम करेंगे. जगबीर मालिक ने कहा कि स्पेशल सत्र बुलाने की आवश्यकता है. किसानों को पता लगाना चाहिए कि कौन से विधायक किसानों के साथ हैं और कौन सरकार के साथ हैं. सदन बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए, ये मांग की गई थी.
निकाय चुनाव की अहम तारीखें
बता दें कि, 27 दिसंबर को सोनीपत, अंबाला, पंचकूला निगम चुनाव और रेवाड़ी नगर परिषद के लिए मतदान होगा. वहीं रोहतक के सांपला, हिसार के उकलाना और रेवाड़ी के धारूहेड़ा में भी उपचुनाव होंगे. जबकि 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. चुनाव आयोग की तरफ से सुबह 8 बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान का समय रखा गया है.