चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे और आखिरी दिन की कार्यवाही के दौरान जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर हंगामा हुआ. प्रदेश में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस पर प्रस्ताव दिया गया था. 40 लोगों की मौत हो गई है, ये गंभीर मामला है.
वहीं हुड्डा को जवाब देते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि एक दिन में दो से अधिक धयानकर्षण प्रस्ताव नहीं लग सकते. जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान कांग्रेसी विधायक वैल में पहुंच गए और मुद्दे पर चर्चा करवाने की मांग करने लगे.