चंडीगढ: बजट सत्र के आठवें दिन विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. विरोध की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की, जिसमें तमाम कांग्रेसी नेता शामिल हुए.
बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने जमकर की नारेबाजी
विरोध-प्रदर्शन के दौरान विपक्ष ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के आज आठवें दिन कांग्रेस के तमाम विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में हाई कोर्ट चौक से लेकर विधानसभा परिसर तक बैनरों के साथ बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है. सरकार बहुमत का गलत फायदा उठा रही. अभी तक इस सरकार ने कॉमन मिनीमम प्रोग्राम ही नहीं बनाया है.