हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप - chandigarh news

बजट सत्र के आठवें दिन सदन के बाहर कांग्रेस विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विपक्ष ने सरकार पर अपने वादे नहीं पूरे करने के आरोप लगाए.

Congress protest during budget session in chandigarh
Congress protest during budget session in chandigarh

By

Published : Mar 3, 2020, 12:33 PM IST

चंडीगढ: बजट सत्र के आठवें दिन विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. विरोध की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की, जिसमें तमाम कांग्रेसी नेता शामिल हुए.

बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने जमकर की नारेबाजी

विरोध-प्रदर्शन के दौरान विपक्ष ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के आज आठवें दिन कांग्रेस के तमाम विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में हाई कोर्ट चौक से लेकर विधानसभा परिसर तक बैनरों के साथ बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.

हरियाणा विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, देखें वीडियो

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है. सरकार बहुमत का गलत फायदा उठा रही. अभी तक इस सरकार ने कॉमन मिनीमम प्रोग्राम ही नहीं बनाया है.

सरकार पर लगाया वादा नहीं पूरा करने का आरोप

इस प्रदर्शन में कांग्रेस के विधायकों ने हाथों में बैनर और अपने शरीर पर काले रंग से बने कपडे़ को पहने हुए थे. कपड़ों पर सरकार के तमाम वादे लिखे गए थे, जो सरकार बनने से पहले चुनाव के दौरान बीजेपी-जेजेपी पार्टी ने किए थे.

ये भी जानें-हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 8वें दिन कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को घेरा

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार ने बड़े-बड़े वादे चुनाव से पहले किए थे, जो जिन पर अभी तक काम करना शुरू नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर भी काम शुरू नहीं किया है. वहीं प्रदेश पर बढ़ते कर्जे को लेकर भी उड़ाने सरकार पर वार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details