हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन, झड़प के बाद पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल

चंडीगढ़ में शनिवार को कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा (Congress Protest Chandigarh) खोला. महिला से बदसलूकी के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय के घेराव की कोशिश की. इस दौरान उनकी पुलिसकर्मियों के साथ झड़प भी हुई.

Chandigarh Congress protest against BJP
Chandigarh Congress protest against BJP

By

Published : Aug 21, 2021, 2:26 PM IST

चंडीगढ़: सेक्टर-35 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन (Congress Protest Chandigarh) किया. भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय की तरफ कूच (Congress workers gherao BJP office) किया. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन की तरफ से पुलिस बल तैनात किया गया. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय सेक्टर-37 का घेराव करने की कोशिश की. कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला (Chandigarh Congress President Subhash Chawla) की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये प्रदर्शन (Congress Protest Chandigarh) किया. बीजेपी नेता रामवीर भट्टी द्वारा महिला के साथ की गई बदसलूकी को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है. इस प्रदर्शन में चंडीगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे (Chandigarh Mahila Congress President Deepa Dubey) भी शामिल हुई. कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यालय से चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय तक जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेड्स लगाकर बीच में ही रोक लिया.

चंडीगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन, झड़प के बाद पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल

जब कांग्रेसी कार्यकर्ता पीछे नहीं हटे तो पुलिस ने उन पर वाटर कैनन (Police used water cannon) चला दिया. इस बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी धक्का-मुक्की भी हुई. जब पुलिस ने कांग्रेसियों को आगे नहीं बढ़ने दिया तो वे बीच सड़क में ही बैठ गए और पीछे हटने से इनकार कर दिया.

महिला कांग्रेस ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला ने कहा कि एक तरफ तो बीजेपी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है और दूसरी ओर उसी के नेता महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार (misbehave with woman) करते हैं. बीजेपी का ऐसा बर्ताव बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने भाजपा नेता रामवीर भट्टी को गिरफ्तार करने की मांग की. चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे ने कहा कि इस मामले में भाजपा नेताओं ने पीड़ित महिला के खिलाफ जिस तरह की शब्दावली का इस्तेमाल किया है. वो बेहद शर्मनाक है.

झड़प के बाद पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में जॉब कर रहे कश्मीरी युवक से मारपीट, 12 लोगों पर लगाया आरोप

भाजपा नेताओं को चूड़ियां पहन लेनी चाहिए. एक तरफ भाजपा महिला सुरक्षा की बात करती है और दूसरी और उसके नेता ही महिलाओं के प्रति ऐसा दुर्व्यवहार करते हैं. आपको बता दें कि किसान आंदोलन में हिस्सा ले रही एक महिला ने चंडीगढ़ भाजपा के महासचिव रामवीर भट्टी बीजेपी, युवा मोर्चा के दो नेता और नितिन गिल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला का कहना है कि जब 19 अगस्त को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर चंडीगढ़ पहुंचे थे तो वो काला झंडा लेकर अनुराग ठाकुर का विरोध जता रही थी. जिस पर भाजपा नेताओं ने उसके साथ बदसलूकी (misbehave with woman) की और गाली गलौज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details