चंडीगढ़: सेक्टर-35 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन (Congress Protest Chandigarh) किया. भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय की तरफ कूच (Congress workers gherao BJP office) किया. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन की तरफ से पुलिस बल तैनात किया गया. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय सेक्टर-37 का घेराव करने की कोशिश की. कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला (Chandigarh Congress President Subhash Chawla) की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये प्रदर्शन (Congress Protest Chandigarh) किया. बीजेपी नेता रामवीर भट्टी द्वारा महिला के साथ की गई बदसलूकी को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है. इस प्रदर्शन में चंडीगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे (Chandigarh Mahila Congress President Deepa Dubey) भी शामिल हुई. कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यालय से चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय तक जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेड्स लगाकर बीच में ही रोक लिया.
जब कांग्रेसी कार्यकर्ता पीछे नहीं हटे तो पुलिस ने उन पर वाटर कैनन (Police used water cannon) चला दिया. इस बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी धक्का-मुक्की भी हुई. जब पुलिस ने कांग्रेसियों को आगे नहीं बढ़ने दिया तो वे बीच सड़क में ही बैठ गए और पीछे हटने से इनकार कर दिया.