चंडीगढ़:चंडीगढ़ में पानी के बिल और अन्य टैक्स को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को चंडीगढ़ कांग्रेस ने नगर निगम दफ्तर के बाहर बीजेपी और नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल, चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा और चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे भी मौजूद रहीं.
इस मौके पर पवन बंसल ने कहा कि चंडीगढ़ नगर निगम शहर के विकास को भूल कर लोगों को लूटने में लगा है. नगर निगम हर जगह से लोगों को लूट रहा है. नगर निगम ने चंडीगढ़ में पार्किंग के रेट बढ़ा दिए हैं और अब पानी का बिल भी बढ़ा दिया है. ऐसे में एक आम आदमी कैसे अपना जीवन यापन कर पाएगा? इतने सारे टैक्स और बिल भरने के बाद लोगों के पास खाने के पैसे भी नहीं बचेंगे.