चंडीगढ़:संसद में भारी गतिरोध के बाद मंगलवार को CAB यानी सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल पास हो गया, वहीं इस बिल को लेकर राज्यसभा में बहस जारी है. नागरिकता संशोधन बिल का जहां बीजेपी सरकार पास करवाने में लगी है वहीं कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल इस विरोध कर रहे है. इस विरोध की चिंगारी हरियाणा में भी पहुंच गई है. शहर में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस बिल के खिलाफ रोष मार्च निकाला और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नागरिकता संशोधन बिल का चंडीगढ़ में विरोध
चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि केंद्र की सरकार ये बिल लाकर देश में सांप्रदायिकता फैलाना चाहती है. इस बिल के माध्यम से सरकार लोगों को धर्म, जाति और भाषा के नाम पर बांटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस समय देश में महंगाई, बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था सबसे बड़े मुद्दे है, लेकिन इनको सूधारने के लिए सरकार कोई बिल पेश नहीं कर रही है.
प्रदेश कांग्रेस ने कहा 'देश को बांटने वाला बिल'
प्रदीप छाबड़ा ने सरकार देश को बांटने वाले और देश में धर्म और जाति के नाम पर सांप्रदायिकता फैलाने वाले बिलों को पास कर रही है, जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि ये बिल देश के लोगों के साथ विश्वासघात है. कांग्रेस के कार्यकर्ता देशभर में इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
इस कारण हो रहा है विरोध