चंडीगढ़: चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित SBI मुख्यालय के सामने मोदी सरकार और अडाणी समूह के खिलाफ चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से एक विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की ने किया. एसबीआई की बिल्डिंग के बाहर कांग्रेस वर्करों द्वारा हाथों में तख्तियां और बैनर लेते हुए केंद्र सरकार और एसबीआई के खिलाफ खूब नारेबाजी की.
इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने क्रोनी कैपिटलिज्म के खिलाफ नारे लगाए. कांग्रेस का आरोप है कि, मोदी सरकार अपने चुनिंदा कॉरपोरेट मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए नियम-कायदों को तोड़ता चाहती है. केंद्र सरकार द्वारा अडाणी समूह में जबरन निवेश करने के लिए निकायों को मजबूर किया गया. वहीं, एसबीआई भी अडाणी को कर्ज देते हुए उसे लोगों को पैसे बर्बाद करने का मौका देता आ रहा है.
इस मौके चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की ने कहा कि मोदी सरकार के संरक्षण के कारण ही 39 करोड़ एलआईसी पॉलिसी धारक तथा एसबीआई और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अडाणी समूह को 80 हजार करोड़ रुपये का भारी ऋण दिया और यह कर्ज देने की छूट अडाणी समूह को केवल मोदी सरकार की वज़ह से मिल पाई है. मोदी शासन द्वारा समूह को दिए गए अनुचित लाभ के कारण आज निवेशकों की गाढ़ी कमाई का पैसा खतरे में है. उन्होंने कहा कि इन मामलों पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए और निवेशकों की गाढ़ी कमाई को बचाने के लिए उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. लक्की ने कहा कि एलआईसी को भी 33 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. इससे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों जिनमें आम जनता का पैसा है उसे भी खतरे में डाल दिया है.
वहीं, चंडीगढ़ महिला विंग अध्यक्ष दीपा दुबे ने बताया कि आज के प्रदर्शन का एक ही मकसद है आम जनता का जो पैसा इन मोटे कर्जदारों को दिया जाता है. यह एक सोची-समझी चाल के मुताबिक है. आज अगर एसबीआई अडाणी से धोखाधड़ी वाले लोगों को पैसा देती है, तो वह नीरव मोदी और विजय माल्या की तरह खुद को कर्जदार दिखा कर विदेशों में फरार हो सकता है. ऐसे में आम लोगों को पता चलना चाहिए की इन बैंक में रखे जाने वाली मेहतन की कमाई के साथ यह बड़े संस्थान क्या कर रहे हैं.
रोहतक में कांग्रेस का प्रदर्शन: वहीं, रोहतक में भी कांग्रेस ने सोमवार को अडाणी के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि सरकार जनता के पैसे का इस्तेमाल अपने करीबी दोस्तों की मदद के लिए कर रही है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडाणी विवादों के घेरे में हैं. अडाणी की कंपनियों पर घोटाले के आरोप लगे हैं. जिसे लेकर देश भर में राजनीति भी शुरू हो गई है और विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 14 फरवरी को करनाल में प्रस्तावित कार्यक्रम
इसी के चलते कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सोमवार सुबह अंबेडकर चौक स्थित कांग्रेस भवन के सामने प्रदर्शन करते हुए नजर आए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में प्रमुख तौर पर रोहतक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा, कलानौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक, पूर्व मंत्री सुभाष बतरा और महम से कांग्रेस के पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी शामिल हुए. इन नेताओं ने आरोप लगाया है कि घोटाले सामने आने के बावजूद केंद्र सरकार अडाणी को बचाने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, अनियंत्रित मुद्रास्फीति व आर्थिक संकट के चलते आज चारों ओर घोर निराशा फैली है.