हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

9 साल, 9 सवाल: मोदी सरकार के 9 साल के खिलाफ आज चंडीगढ़ में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पूछेगी ये सवाल - chandigarh latest news

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर जहां बीजेपी सफलताओं का जश्न मना रही है वहीं कांग्रेस ने विफलताएं गिनाने का ऐलान किया है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके मोदी सरकार से 9 साल पर 9 सवाल पूछ रही है. इसी सिलसिले में आज चंडीगढ़ में भी कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस (Congress Press Conference in Chandigarh) है.

9 years 9 questions of Modi government
मोदी सरकार के 9 साल

By

Published : May 27, 2023, 7:16 AM IST

चंडीगढ़: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार यानि 27 मई को देशभर में मोदी सरकार के 9 साल को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया जा रहा है. कांग्रेस इस प्रेस वार्ता के जरिए केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल की विफलताओं की पोल खोलेगी. कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस नौ साल, नौ सवाल नाम से हो रही है. पार्टी के अलग-अलग नेता देशभर के करीब 35 शहरों में मीडिया के सामने केंद्र सरकार की विफलता गिनायेंगे.

हरियाणा कांग्रेस कार्यालय में भी 27 मई को पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. चंडीगढ़ में दोपहर करीब एक बजे मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी मीडिया को संबोधित करेंगे. उनके साथ हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राम किशन गुर्जर भी मौजूद रहेंगे. कांग्रेस पार्टी के नेता अपनी प्रेस वार्ता के जरिए केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधेंगे.

ये भी पढ़ें-Congress lashes out at BJP: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने दागे 9 साल-9 सवाल

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश की सभी विरोधी पार्टियां सरकार पर हमलावर हो गई हैं. चाहे नए संसद भवन के उद्घाटन का मामला हो या फिर केंद्र सरकार के 9 साल को लेकर. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली जीत के बाद से कांग्रेस पार्टी और आक्रामक दिखाई दे रही है. कांग्रेस का आरोप है कि 9 साल की मोदी सरकार में जनता महंगाई, बेरोजगारी और तानाशाही फैसलों का सामना कर रही है.

दूसरी तरफ बीजेपी नरेंद्र मोदी के 9 साल की सरकार में हुए काम को जनता तक पहुंचाने के लिए हरियाणा में बड़े कार्यक्रम करने जा रही है. पार्टी ने 30 मई से लेकर 30 जून तक ताबड़तोड़ जनकार्यक्रम की लिस्ट तैयार कर ली है. इसके अलावा हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर बड़े नेताओं की रैली भी आयोजित करेगी. इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी बुलाया जायेगा.

ये भी पढ़ें-बीजेपी का मिशन 2024: अगले एक महीने का कार्यक्रम तय, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सभी लोकसभा क्षेत्रों में होगी रैली

ABOUT THE AUTHOR

...view details