चंडीगढ़: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार यानि 27 मई को देशभर में मोदी सरकार के 9 साल को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया जा रहा है. कांग्रेस इस प्रेस वार्ता के जरिए केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल की विफलताओं की पोल खोलेगी. कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस नौ साल, नौ सवाल नाम से हो रही है. पार्टी के अलग-अलग नेता देशभर के करीब 35 शहरों में मीडिया के सामने केंद्र सरकार की विफलता गिनायेंगे.
हरियाणा कांग्रेस कार्यालय में भी 27 मई को पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. चंडीगढ़ में दोपहर करीब एक बजे मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी मीडिया को संबोधित करेंगे. उनके साथ हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राम किशन गुर्जर भी मौजूद रहेंगे. कांग्रेस पार्टी के नेता अपनी प्रेस वार्ता के जरिए केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधेंगे.
ये भी पढ़ें-Congress lashes out at BJP: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने दागे 9 साल-9 सवाल