चंडीगढ़ः लोकसभा चुनाव के साथ ही नेताओं का दल बदलना और पार्टी गठबंधन की प्रकिया शुरु हो जाती है. ऐसा ही कुछ हरियाणा लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिल रहा है. हरियाणा में 6 गुटों में बंटी कांग्रेस पार्टी भी अब एक होने की तैयारी में है.
लोकसभा चुनाव के साथ ही हरियाणा में राजनीति सक्रिय हो चुकी है. कांग्रेस ने भी इसके लिए पूर तरह से कमर कस ली है. बीजेपी को हराने का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी ने दस में आठ सीटों पर अपने प्रत्याशी भी लगभग तय कर लिए हैं.
हुड्डा चुनेंगे फरीदाबाद और सोनीपत के उम्मीदवार
सूत्र के मुताबिक मंगलवार को कांग्रेसी नेताओं ने बैठक कर फरीदाबाद और सोनीपत की सीट पर प्रत्याशी के चयन का जिम्मा समिति अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर छोड़ दिया. फिलहाल तो हुड्डा गुट की तरफ से पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, विधायक करण सिंह दलाल और ललित नागर के नाम लिए गए हैं.
अवतार भड़ाना के खिलाफ पार्टी प्रमुख!
हालांकि कुछ पार्टी प्रमुख बीजेपी से कांग्रेस में आए अवतार भड़ाना के चुनाव लड़ने के खिलाफ हैं. भड़ाना को उत्तर प्रदेश में कहीं से टिकट नहीं दिए जाने का मतलब भी यही लगाया जा रहा है कि आलाकमान उन्हें फरीदाबाद से चुनाव लड़ाना चाहता है.
BJP उम्मीदवारों की सुची के इंतजार में कांग्रेस!
लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटे कांग्रेस प्रमुख भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से कहा गया है कि उम्मीदवारों पर फैसला 22 मार्च के बाद किया जाएगा. क्योंकि तब तक भाजपा के संभावित उम्मीदवारों की सूची सामने आ सकती है.