हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ये हो सकते हैं हरियाणा कांग्रेस के 8 लोकसभा सीटों के प्रत्याशी - लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव के साथ ही नेताओं का दल बदलना और पार्टी गठबंधन की प्रकिया शुरु हो जाती है. ऐसा ही कुछ हरियाणा लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिल रहा है. हरियाणा में 6 गुटों में बंटी कांग्रेस पार्टी भी अब एक होने की तैयारी में है.

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 22, 2019, 12:56 PM IST

चंडीगढ़ः लोकसभा चुनाव के साथ ही नेताओं का दल बदलना और पार्टी गठबंधन की प्रकिया शुरु हो जाती है. ऐसा ही कुछ हरियाणा लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिल रहा है. हरियाणा में 6 गुटों में बंटी कांग्रेस पार्टी भी अब एक होने की तैयारी में है.

लोकसभा चुनाव के साथ ही हरियाणा में राजनीति सक्रिय हो चुकी है. कांग्रेस ने भी इसके लिए पूर तरह से कमर कस ली है. बीजेपी को हराने का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी ने दस में आठ सीटों पर अपने प्रत्याशी भी लगभग तय कर लिए हैं.

हुड्डा चुनेंगे फरीदाबाद और सोनीपत के उम्मीदवार
सूत्र के मुताबिक मंगलवार को कांग्रेसी नेताओं ने बैठक कर फरीदाबाद और सोनीपत की सीट पर प्रत्याशी के चयन का जिम्मा समिति अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर छोड़ दिया. फिलहाल तो हुड्डा गुट की तरफ से पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, विधायक करण सिंह दलाल और ललित नागर के नाम लिए गए हैं.

अवतार भड़ाना के खिलाफ पार्टी प्रमुख!
हालांकि कुछ पार्टी प्रमुख बीजेपी से कांग्रेस में आए अवतार भड़ाना के चुनाव लड़ने के खिलाफ हैं. भड़ाना को उत्तर प्रदेश में कहीं से टिकट नहीं दिए जाने का मतलब भी यही लगाया जा रहा है कि आलाकमान उन्हें फरीदाबाद से चुनाव लड़ाना चाहता है.

BJP उम्मीदवारों की सुची के इंतजार में कांग्रेस!
लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटे कांग्रेस प्रमुख भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से कहा गया है कि उम्मीदवारों पर फैसला 22 मार्च के बाद किया जाएगा. क्योंकि तब तक भाजपा के संभावित उम्मीदवारों की सूची सामने आ सकती है.

ये हो सकते हैं 8 लोकसभा क्षेत्रों पर कांग्रेस के प्रत्याशी-

  • गुरुग्राम :कैप्टन अजय यादव
  • भिवानी-महेंद्रगढ़ :श्रुति चौधरी, किरण चौधरी
  • हिसार :कुलदीप बिश्नोई
  • अंबाला : कुमारी सैलजा
  • सिरसा : डॉ. अशोक तंवर
  • रोहतक : दीपेंद्र हुड्डा
  • करनाल :कुलदीप शर्मा, सुमिता सिंह, वीरेंद्र मराठा और कुलदीप शर्मा के पुत्र चाणक्य पंडित
  • कुरुक्षेत्र:नवीन जिंदल

लोकसभा के साथ विधानसभा को भी मजबूत करने में जुटी कांग्रेस
लोकसभा के साथ-साथ कांग्रेस अब विधानसभा चुनाव के लिए भी रणनीति तैयार कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक आलाकमान राज्य के सभी बड़े और दिग्गज नेताओं को चुनाव लड़ाना चाहता हैं. ताकि विधानसभा चुनाव में भी पार्टी का आधार मजबूत हो सके.

विधानसभा में दिग्गजों को उतारने की तैयारी
फिलहाल तो पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई सहित पूर्व मंत्री किरण चौधरी को चुनाव लड़ाने की बात कही जा रही है.

हुड्डानिवास पर बढ़ी चहल-पहल
समन्वय समिति की सफलतापूर्वक बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निवास पर खासी चहल-पहल है. इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद थे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details