चंडीगढ़: हरियाणा में पीजीटी-टीजीटी टीचर भर्ती को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार बड़ा हमला बोला है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए मनोहर लाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, हरियाणा के युवाओं के भविष्य से रोज खिलवाड़ की कवायद ही अब खट्टर सरकार का DNA है. पीजीटी-टीजीटी टीचर भर्ती में हरियाणा के बच्चों की जिंदगी से आए दिन मजाक हो रहे हैं. ️आज का तुगलकी फरमान है कि कौशल रोजगार निगम से नवंबर 2022 में हुई 2,069 अध्यापकों की भर्ती अब खारिज हो गई और चयनित बच्चों को नौकरी में जॉइनिंग नहीं देंगे. तो, भर्ती करते वक्त क्या भाजपा-जजपा सरकार की अक्ल घास चरने गई थी?'
ये भी पढ़ें:Haryana Assembly Elections: क्या हरियाणा की सियासत में चमकेगा रणदीप सुरजेवाला का 'सूरज'?
2019 में PGT-TGT भर्ती पर विवाद: इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, साल 2019 में हुई PGT-TGT भर्ती का आज तक अता पता नहीं है. 40,000 से बच्चे दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. ️ साल 2022 में फिर पीजीटी-टीजीटी की भर्ती प्रक्रिया हुई पर उसे भी जानबूझ कर विवादों के घेरे में डाल दिया और आज तक कोई फैसला नहीं हुआ. एक बार फिर नुकसान तो बच्चों का हुआ और आज तक वो भटक रहे हैं. लेकिन, हैरानी यह है कि ना तो कोई सुनवाई हो रही है और ना ही कोई हल निकल रहा है.
PGT-TGT भर्ती में देरी पर गठबंधन सरकार पर बरसे सुरजेवाला:रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि, 'भाजपा-जजपा सरकार का कहना है कि पीजीटी-टीजीटी की भर्ती के लिए सॉफ्टवेयर तैयार हो रहा है. उसके बाद स्क्रीनिंग और सब्जेक्टिव पैटर्न की जानकारी आएगी और उसके बाद भर्ती होगी. क्या सॉफ्टवेयर भर्ती करेगा या HSSC?'