हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीजीटी-टीजीटी टीचर भर्ती में बच्चों के साथ मजाक, सरकार की नाकामी से युवा परेशान: रणदीप सुरजेवाला - PGT TGT teacher recruitment in haryana

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पीजीटी-टीजीटी टीचर भर्ती मामले में बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीजीटी-टीजीटी टीचर भर्ती में गठबंधन सरकार हरियाणा के बच्चों की जिंदगी से आए दिन मजाक कर रही है. (Randeep Surjewala on PGT-TGT teacher recruitment)

Randeep Surjewala on PGT-TGT teacher recruitment
पीजीटी-टीजीटी टीचर भर्ती में हरियाणा के बच्चों के साथ मजाक

By

Published : Jun 16, 2023, 12:20 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में पीजीटी-टीजीटी टीचर भर्ती को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार बड़ा हमला बोला है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए मनोहर लाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, हरियाणा के युवाओं के भविष्य से रोज खिलवाड़ की कवायद ही अब खट्टर सरकार का DNA है. पीजीटी-टीजीटी टीचर भर्ती में हरियाणा के बच्चों की जिंदगी से आए दिन मजाक हो रहे हैं. ️आज का तुगलकी फरमान है कि कौशल रोजगार निगम से नवंबर 2022 में हुई 2,069 अध्यापकों की भर्ती अब खारिज हो गई और चयनित बच्चों को नौकरी में जॉइनिंग नहीं देंगे. तो, भर्ती करते वक्त क्या भाजपा-जजपा सरकार की अक्ल घास चरने गई थी?'

ये भी पढ़ें:Haryana Assembly Elections: क्या हरियाणा की सियासत में चमकेगा रणदीप सुरजेवाला का 'सूरज'?

2019 में PGT-TGT भर्ती पर विवाद: इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, साल 2019 में हुई PGT-TGT भर्ती का आज तक अता पता नहीं है. 40,000 से बच्चे दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. ️ साल 2022 में फिर पीजीटी-टीजीटी की भर्ती प्रक्रिया हुई पर उसे भी जानबूझ कर विवादों के घेरे में डाल दिया और आज तक कोई फैसला नहीं हुआ. एक बार फिर नुकसान तो बच्चों का हुआ और आज तक वो भटक रहे हैं. लेकिन, हैरानी यह है कि ना तो कोई सुनवाई हो रही है और ना ही कोई हल निकल रहा है.

PGT-TGT भर्ती में देरी पर गठबंधन सरकार पर बरसे सुरजेवाला:रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि, 'भाजपा-जजपा सरकार का कहना है कि पीजीटी-टीजीटी की भर्ती के लिए सॉफ्टवेयर तैयार हो रहा है. उसके बाद स्क्रीनिंग और सब्जेक्टिव पैटर्न की जानकारी आएगी और उसके बाद भर्ती होगी. क्या सॉफ्टवेयर भर्ती करेगा या HSSC?'

ये भी पढ़ें:ट्विटर के पूर्व सीईओ के दावे से लोकतंत्र को कमजोर करने की बात फिर प्रमाणित हुई : कांग्रेस

'कौन लौटाएगा बच्चों का गुजरा हुआ समय': उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मूर्ख बनाने की भी कोई हद होती है. हरियाणा ने भी बंदरों के हाथ में उस्तरा पकड़ा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी की वजह से ओवरएज हुए बच्चों का क्या होगा? इसका जिम्मेदार कौन है. उन्होंने कहा कि, क्या खट्टर-दुष्यंत सरकार के निकम्मेपन और नाकारापन से युवाओं के खोये 5 साल (2019 से 2023 के बीच) सीएम और डिप्टी सीएम लौटा सकते हैं?

ये भी पढ़ें:BJP-JJP और मोदी सरकार ने देश के भविष्य को लूट लिया है, जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ: रणदीप सुरजेवाला

'बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं':रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, क्या ऐसी निकम्मी भाजपा-जजपा सरकार को एक दिन भी सत्ता में बने रहने का अधिकार है? इसके अलावा उन्होंने सवाल किया है कि, ️ क्या युवाओं के भविष्य से हर रोज खिलवाड़ करने वाले एचएसएससी को डिसमिस नहीं कर देना चाहिए. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार से जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details