चंडीगढ़: संसद के मानसून सत्र में कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हावी बनी हुई है. गुरुवार के दिन भी हरियाणा के कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत कई कांग्रेसी सांसदों ने नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है. सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि वो किसानों के समर्थन में और उनकी मांगों पर सुनवाई को लेकर ये कदम उठा रहे हैं.
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया कि, 'दुर्भाग्य की बात है कि सरकार के पास फ़ोन टैपिंग से प्रतिद्वंदियों बात सुनने का तो पूरा समय हैं, लेकिन संसद में किसान की बात सुनने का समय नहीं है. किसान की आवाज़ नही दबने देंगे.'
बता दें कि कांग्रेस के सांसदों ने तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए गुरुवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया. संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस के दोनों सदनों के कई सदस्यों ने हिस्सा लिया.