हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर खींचने के विवाद पर 'धाकड़' कांग्रेस विधायक ने स्मृति ईरानी को दिया करारा जवाब

कांग्रेस की महिला विधायकों द्वारा ट्रैक्टर खींचने को लेकर उठे विवाद पर कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक ने बीजेपी नेताओं को करारा जवाब दिया है.

Congress MLA Shakuntla Khatak news
Congress MLA Shakuntla Khatak news

By

Published : Mar 11, 2021, 8:40 PM IST

चंडीगढ़: महिला दिवस के दिन विधानसभा के बाहर कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की महिला विधायकों ने ट्रैक्टर खींचा था. जिसके बाद सीएम ने इस मुद्दे को सदन में उठाते हुए कांग्रेस को खरी खरी सुनाई.

इस मामले की केंद्रीय महिला विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी और महिला आयोग की अध्‍यक्ष रेखा शर्मा ने भी निंदा की है. केंद्रीय महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ये बिल्कुल चौंकाने वाला नजारा है. एक कांग्रेस नेता ट्रैक्टर पर शांति से बैठा है, जिसे महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शारीरिक रूप से खींचवा रहा है.

इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी की महिला अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी की चुप्पी यह भी कह रही है कि कांग्रेस में महिलाएं उस काम को कैसे करती हैं, जिसे पुरुष भी करने से इंकार करते हैं.

ट्रैक्टर खींचने के विवाद पर कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक ने स्मृति ईरानी को दिया करारा जवाब

ये भी पढ़ें-सदन में भावुक होकर सीएम ने क्यों कहा कि वो पूरी रात सो नहीं पाए ?

वहीं इस मामले पर अब कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक ने बीजेपी नेताओं को करारा जवाब दिया है. प्रदर्शन के दौरान शकुंतला खटक भी ट्रैक्टर खींच रही थी. शकुंतला खटक ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा मेरे नेता हैं और मेरे पिता के समान हैं, जरूरत पड़ी तो ट्रक भी खींचने को तैयार हूं. बीजेपी के लोग राजनीति कर रहे हैं. मुख्यमंत्री को अगर आंसू बहाने हैं तो उन महिलाओं को लेकर बहाएं जो बॉर्डर पर कई दिन से धरने पर बैठी हैं.

वहीं स्मृति ईरानी को जवाब देते हुए खटक ने कहा कि शकुंतला खटक वो है जो 500 किलोमीटर बाइक चलाती है, शकुंतला वो है जो ट्रैक्टर तो क्या ट्रक को धकेलने की हिम्मत रखती है. मैंने कभी खुद को पुरुषों से कम नहीं समझा. घड़ियाली आंसू बहाकर ओछी राजनीति के लिए नारी शक्ति को अबला व कमजोर समझने की गलती मत करो.

बता दें कि, महिला दिवस के दिन हरियाणा कांग्रेस ने महंगाई को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया था. इस दौरान कांग्रेस के पुरुष विधायक ट्रैक्टर पर बैठे थे जिनमें पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भी शामिल थे और कांग्रेस की महिला विधायक ट्रैक्टर खींच रही थी.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस महिला विधायकों से ट्रैक्टर खिंचवाने की राष्ट्रीय महिला आयोग ने की निंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details