चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गन्ने की कीमतों में प्रति क्विंटल 10 रुपये की बढ़ोतरी की है. इस फैसले इस बढ़ोतरी के बाद अब गन्ने का मूल्य 372 रुपये हो गया है, जो इसी पिराई सत्र से लागू होंगे. राज्य में गन्ने की मौजूदा कीमत 362 रुपये प्रति क्विंटल है. वहीं, इस फैसल के बाद किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान गन्ने की कीमत 45 रुपये करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, सरकार के इस फैसल पर कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने भी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के विधायकों का कहना है कि ये किसानों के साथ सरासर मजाक है.
कांग्रेस विधायक रव दिन सिंह ने कहा कि, सच्चाई की बात यह है कि यह किसानों के साथ कुठाराघात है. सरकार ने 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. इससे किसानों की मेहनत और उसका लागत कुछ नहीं निकलने वाला है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में कोई कार्य नहीं करना चहाती, नहीं तो कम से कम गन्ने का भाव 450 रुपये तक देती. कांग्रेस के समय गन्ने का भाव क्या था और आज क्या भाव है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं, इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ने कहा कि पूरे प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि, जनता अब समझ चुकी है, इस प्रदेश में कोई अगर सही तरीके से सरकार चला सकता है तो वह कांग्रेस पार्टी है.
वहीं, कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि सरकार ने किसानों के हाथ में झुनझुना पकड़ा दिया है. किसानों की मांग जायज है और लंबे समय से किसान गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. तो 10 रुपये बढ़ाने का क्या औचित्य है. अगर शुगर मिल घाटे में है तो किसानों की मांग सरकार नहीं मानती. सरकार ने 10 रुपये दाम बढ़ाकर किसानों के सरकार ने अन्याय किया है.