हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में गन्ने की कीमतों में प्रति क्विंटल 10 रुपये की बढ़ोतरी, कांग्रेस का आरोप- किसान विरोधी है सरकार - कांग्रेस विधायक आफताब अहमद

हरियाणा में गन्ने की रेट (Sugarcane Rate Increase in Haryana) बढ़ाने का इंतजार कर रहे किसानों का गुस्सा बुधवार को उस समय फूट पड़ा, जब सरकार ने कमेटी की सिफारिश पर गन्ने के रेट में प्रति क्विंटल महज 10 रुपए की बढ़ोतरी करने की घोषणा की. कांग्रेस नेताओं ने भी सरकार के इस फैसले का विरोध किया है.

Congress mla on Sugarcane Rate Increase in Haryana
हरियाणा में गन्ने की कीमतों पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

By

Published : Jan 25, 2023, 6:14 PM IST

हरियाणा में गन्ने की कीमतों पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गन्ने की कीमतों में प्रति क्विंटल 10 रुपये की बढ़ोतरी की है. इस फैसले इस बढ़ोतरी के बाद अब गन्ने का मूल्य 372 रुपये हो गया है, जो इसी पिराई सत्र से लागू होंगे. राज्य में गन्ने की मौजूदा कीमत 362 रुपये प्रति क्विंटल है. वहीं, इस फैसल के बाद किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान गन्ने की कीमत 45 रुपये करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, सरकार के इस फैसल पर कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने भी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के विधायकों का कहना है कि ये किसानों के साथ सरासर मजाक है.

कांग्रेस विधायक रव दिन सिंह ने कहा कि, सच्चाई की बात यह है कि यह किसानों के साथ कुठाराघात है. सरकार ने 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. इससे किसानों की मेहनत और उसका लागत कुछ नहीं निकलने वाला है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में कोई कार्य नहीं करना चहाती, नहीं तो कम से कम गन्ने का भाव 450 रुपये तक देती. कांग्रेस के समय गन्ने का भाव क्या था और आज क्या भाव है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं, इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ने कहा कि पूरे प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि, जनता अब समझ चुकी है, इस प्रदेश में कोई अगर सही तरीके से सरकार चला सकता है तो वह कांग्रेस पार्टी है.

वहीं, कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि सरकार ने किसानों के हाथ में झुनझुना पकड़ा दिया है. किसानों की मांग जायज है और लंबे समय से किसान गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. तो 10 रुपये बढ़ाने का क्या औचित्य है. अगर शुगर मिल घाटे में है तो किसानों की मांग सरकार नहीं मानती. सरकार ने 10 रुपये दाम बढ़ाकर किसानों के सरकार ने अन्याय किया है.

वहीं, कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि, किसान लंबे समय में प्रदेश में गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. सरकार ने किसानों के आंदोलन को देखते हुए ऐलान किया था एक कमेटी बनाई जा रही है और 15 दिन के अंदर कमेटी फैसला लेगी. लेकिन सरकार के फैसला लेते-लेत एक महीने का वक्त लग गया. अब जब सरकार ने फैसला लिया भी है तो महज 10 रुपये की बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि ये सरकार किसान विरोधी है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता देख बौखला कर सरकार ने ये फैसला लिया. आफताब अहमद ने कहा कि इस सरकार ने किसानों के हित में अब तक कोई भी फैसला नहीं लिया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार ने गन्ने के भाव में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की, अब 372 रुपये हुआ गन्ने का मूल्य

ये भी पढ़ें:गन्ने के रेट में महज 10 रुपए की बढ़ोतरी से नाराज किसान, सोनीपत में प्रदर्शन कर निकाला ट्रैक्टर मार्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details