चंडीगढ़:पिछले 10 महीने से किसान आंदोलन (Farmers Protest) पर बैठे हैं, लेकिन आज तक सरकार और किसानों के बीच वार्ता सफल नहीं हो पाई. इस मुद्दे पर फरीदाबाद एनआईटी से विधानसभा के विधायक नीरज शर्मा ने सरकार पर कटाक्ष किया. नीरज शर्मा ने कहा कि किसान तो कब से सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे हैं, सरकार उन्हें जवाब ही नहीं देती. बीजेपी के मंत्री किसानों को बातचीत करने के लिए बुलाते हैं और जलील कर उन्हें वापस भेज देते हैं.
नीरज शर्मा का कहना है कि भाजपा सरकार खुद किसानों पर अत्याचार कर रही है, लेकिन बीजेपी को ये याद रखना चाहिए कि अत्याचार तो अंग्रेजों ने भी भारतीय लोगों पर बहुत किए थे, लेकिन भारतीय कभी अपनी कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटते. नीरज शर्मा ने कहा कि इस लोकतांत्रिक देश में जनता ही सबसे ऊपर है. कोई भी व्यक्ति मां के पेट से नेता बन कर जन्म नहीं लेता.
नीरज शर्मा ने हिसार से विधायक कमल गुप्ता का किसानों को लेकर दिए बयान पर कहा कि किसी को जनता ही एक नेता, एक विधायक, एक सांसद और प्रधानमंत्री तक बनाती है. जनता के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना दुर्भाग्यपूर्ण है. बता दें कि सोमवार को यानी 4 अक्टूबर को बीजेपी विधायक कमल गुप्ता (kamal gupta farmers protest) को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा है. हिसार में किसानों के द्वारा विधायक कमल गुप्ता को बंधक बनाया गया और किसानों ने कमल गुप्ता के कपड़े भी फाड़े गए.