चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर विधायक दल की अहम बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस के अधिकतर विधायक मौजूद रहे और इस दौरान ईटीवी भारत ने विधायक जगबीर मलिक और राव दान सिंह से खास बातचीत की.
ये भी पढ़ें:गुरुवार को संसद में दीपेंद्र हुड्डा फिर देंगे काम रोको प्रस्ताव
बातचीत में विधायक जगबीर मलिक और राव दान सिंह ने सरकार को घेरते हुए कहा कि किसानों को जाने से रोकने के लिए कीलें ठोकी जा रही है सरकार को तुरंत किसानों की मांग को पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसको लेकर कांग्रेस सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी, वहीं कानून रद्द करने समेत कई अहम प्रस्ताव बजट सत्र में लाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी बोले- किसानों को दबाना, धमकाना व मारना सरकार का काम नहीं
कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि बैठक में किसान आंदोलन पर चर्चा की गई है. किसान आंदोलन को पूरी तरह से समर्थन देने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक किसानों के परिजनों को 2-2 लाख रूपयों का मुआवजा दिया जाएगा.