हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक जगबीर मालिक और राव दान सिंह ने किसान आंदोलन पर सरकार को घेरा - कांग्रेस टारेगट बीजेपी किसान आंदोलन

कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने बताया कि मृतक किसानों के परिजनों को 2-2 लाख रूपयों का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं APMC एक्ट में संशोधन के लिए भी प्रस्ताव सदन में लाएंगे.

chandigarh congress MLA meeting
कांग्रेस विधायक जगबीर मालिक और राव दान सिंह ने किसान आंदोलन पर सरकार को घेरा

By

Published : Feb 3, 2021, 8:40 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर विधायक दल की अहम बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस के अधिकतर विधायक मौजूद रहे और इस दौरान ईटीवी भारत ने विधायक जगबीर मलिक और राव दान सिंह से खास बातचीत की.

ये भी पढ़ें:गुरुवार को संसद में दीपेंद्र हुड्डा फिर देंगे काम रोको प्रस्ताव

बातचीत में विधायक जगबीर मलिक और राव दान सिंह ने सरकार को घेरते हुए कहा कि किसानों को जाने से रोकने के लिए कीलें ठोकी जा रही है सरकार को तुरंत किसानों की मांग को पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसको लेकर कांग्रेस सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी, वहीं कानून रद्द करने समेत कई अहम प्रस्ताव बजट सत्र में लाए जाएंगे.

कांग्रेस विधायक जगबीर मालिक और राव दान सिंह ने किसान आंदोलन पर सरकार को घेरा

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी बोले- किसानों को दबाना, धमकाना व मारना सरकार का काम नहीं

कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि बैठक में किसान आंदोलन पर चर्चा की गई है. किसान आंदोलन को पूरी तरह से समर्थन देने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक किसानों के परिजनों को 2-2 लाख रूपयों का मुआवजा दिया जाएगा.

जगबीर मलिक ने कहा कि बजट सत्र के पहले ही दिन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. सदन में एक प्रस्ताव लेकर कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग रखेंगे जबकि APMC एक्ट में संशोधन के लिए भी प्रस्ताव सदन में लाएंगे. उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत एमएसपी से कम खरीद करने पर सजा का प्रावधान लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:जींद किसान महापंचायत में राकेश टिकैत बोले- जब राजा डरता है तो किलेबंदी करता है

वहीं राव दान सिंह ने कहा कि राज्यपाल से समय मांगा गया है और अगर हमें गुरुवार को 11 बजे तक समय नहीं मिला तो एमएलए होस्टल से राजभवन तक कांग्रेस के सभी विधायक पैदल मार्च करेंगे.

ये भी पढ़ें:जींद किसान महापंचायत में गिरा मंच, राकेश टिकैत भी थे स्टेज पर मौजूद

गौरतलब है कि बजट सत्र से पहले ही कांग्रेस के विधायक सरकार को घेरने के लिए जहां रणनीति बना रहें हैं, वहीं कृषि कानूनों को लेकर आने वाले समय मे सदन में जमकर हंगामा देखने को मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details