हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस और हरियाणा विधानसभा का कनेक्शन, कांग्रेसी विधायक ने बताई सरकार की चाल - chandigarh latest news

कोरोना वायरस का मुद्दा अब हरियाणा विधानसभा में गूंजने लगा है. कांग्रेस विधायक चिरंजीवी राव ने सरकार द्वारा दिए गए टैब का कनेक्शन कोरोना वायरस से बताते हुए सरकार को घेरा है. पढ़िए पूरी खबर...

congress mla chiranjeevi rao
congress mla chiranjeevi rao

By

Published : Mar 3, 2020, 7:12 PM IST

चंडीगढ़:करोना वायरस को लेकर जहां पूरी दुनिया में भय का माहौल बना हुआ है. भारत में भी एक के बाद एक केस सामने आ रहे हैं. वहीं अब हरियाणा विधानसभा में भी मंगलवार को ये मुद्दा छाया रहा. इस विषय पर कांग्रेस के रेवाड़ी से विधायक और लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीवी राव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

विधानसभा में गूजा कोरोना वायरस का मुद्दा

चिरंजीवी राव ने कहा कि ये मुद्दा उनके द्वारा विधानसभा में उठाया गया, लेकिन पूरा समय न मिलने की वजह से इस मुद्दे को मजबूती से नहीं रख पाए. सरकार ने इस बार डिजिटल प्लेटफार्म द्वारा बजट पेश किया है. सभी विधायकों को भी इस बार टैब दिए गए हैं. जो सरकार ने टैब दिए हैं उन का निर्माण चीन की वूहान सिटी में हुआ है. कोरोना वायरस की शुरुआत इसी सिटी से हुई. इन टैब में भी संक्रमण होने की संभावना है. इसलिए ये विषय सत्र के दौरान उठाया गया.

ईटीवी भारत के साथ कांग्रेस विधायक चिरंजीवी राव

कोरोना वायरस पर घिरी सरकार

चिरंजी राव ने कहा कि शायद ये टैब सरकार को मुफ्त में दिए गए होंगे. इसलिए सरकार ने एक पंथ दो काज किए हैं. विधायक भी खुश हो जाएंगे और डिजिटलाइजेशन को भी बढावा दिया जाएगा. हम विधायक हैं और हमें भी इस से संक्रमण हो सकता है. हमसे से जनता भी प्रभावित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 8वें दिन कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष

सवालों के घेरे में सरकार
सरकार ने विधायको को टैब दिए हाईटेक करने के लिए लेकिन सरकार को क्या पता था चीन में बने इन टैब को लेकर भी सत्र में मामला गूंज सकता है. इसे भी मुद्दा बनाया जा सकता है. अब सरकार की मंशा विधायको को लैपटॉप देने की है तो अब देखना होगा कि इस कदम पर सरकार को कहीं फिर से घिरना तो नहीं पड़ेगा. या फिर इन मे भी कोई छुपा हुआ वायरस सामने आ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details