चंडीगढ़: आगामी चुनाव को देखते हुए आज दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ-साथ राहुल गांधी भी शामिल होंगे. इसके साथ ही हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव, किरण चौधरी के साथ-साथ तमाम पार्टी के विधायक और नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें:नूंह हिंसा के लिए बीजेपी-जेजेपी सरकार जिम्मेदार, CM और डिप्टी सीएम सत्ता की मलाई में व्यस्त- रणदीप सुरजेवाला
दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की बैठक दोपहर बाद 3:00 बजे से होगी. इस बैठक में खास तौर पर लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति तैयार की जाएगी. 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को पूरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. जिसे देखते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी बेहतर रणनीति के साथ सभी 10 की 10 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने को लेकर रणनीति बनाने वाली है.
भले ही कांग्रेस पार्टी हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीतने के लिए रणनीति दिल्ली में बैठकर बनाने की तैयारी कर रही है. लेकिन, उसके लिए हरियाणा में सबसे बड़ी चुनौती करीब एक दशक से संगठन का ना बन पाना बनी हुई है. माना जा रहा है कि, इस बैठक में इसको लेकर भी पार्टी नेताओं के बीच चर्चा हो सकती है. साथ ही पार्टी संगठन जल्द का ऐलान भी कर सकती है.