चंडीगढ़: आगामी लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने गतिविधियां तेज कर दी हैं. एक ओर कांग्रेस पार्टी चुनावी रणनीति तैयार करने में जुटी है वहीं दूसरी ओर समय-समय पर कांग्रेस में गुटबाजी की खबरें भी सामने आ रही हैं. ऐसे में चुनाव से पहले प्रदेश में गुटबाजी को लेकर आलाकमान ने नाराजगी जाहिर की है. इसे देखते हुए गुटबाजी दूर करने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है.
चंडीगढ़ में कांग्रेस जनरल हाउस की बैठक: सूत्रों के अनुसार हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी से हाईकमान नाराज है. प्रदेश कार्यकारिणी में गुटबाजी दूर करने और एकजुटता दिखाने के लिए हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में जनरल हाउस की बैठक बुलाई गई है. कांग्रेस की यह बैठक 10 जनवरी को चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी. बैठक को लेकर हरियाणा कांग्रेस के सभी नेताओं को निमंत्रण भेज दिया गया है. संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में एकजुटता पर जोर देने के साथ-साथ चुनाव को लेकर आगामी रणनीति पर भी चर्चा होने वाली है.