नई दिल्ली: बरोदा उप चुनाव की तारीखों की घोषणा होते हुए हरियाणा कांग्रेस ने सबसे पहले सक्रियता दिखाते हुए तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस पार्टी की ओर से बरोदा उपचुनाव के लिए टिकट के इच्छुक नेताओं से आवेदन मांगे गए हैं. जिसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से दिल्ली में बैठक बुलाई गई है. इस बात की जानकारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने दी.
कांग्रेस की ये बैठक बुधवार को दिल्ली स्थित 15 जीआरजी में होगी. जिसमें नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी प्रदेशाध्यक्षा कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कुलदीप बिश्नोई समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. वहीं कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि बरोदा उप चुनाव के लिए टिकट पाने के इच्छुक दावेदार 30 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच हरियाणा कांग्रेस के दिल्ली कैंप ऑफिस में आवेदन भेज सकते हैं.
बरोदा उपचुनावः दिल्ली में बुधवार को कांग्रेस की बैठक मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बरोदा उपचुनाव में काग्रेस की जीत का दावा किया. कुमारी सैलजा ने कहा कि बरोदा की जनता कृषि के काले कानूनों के खिलाफ वोट देगी और कांग्रेस को जिताएगी. इसके अलावा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया और कहा कि बरोदा उपचुनाव हरियाणा का भविष्य तय करेगा. उन्होंने कहा कि किसान कानून, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार इन सभी मुद्दों पर बरोदा की जनता बीजेपी-जेजेपी सरकार को सबक सिखाएगी.
ये भी पढ़ें:-बासी मिठाई नहीं बेच पाएंगे दुकानदार! अब लिखनी होगी BEST BEFORE DATE
बता दें कि बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. बरोदा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 10 नवंबर को उपचुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. निर्वाचन आयोग ने बरोदा सहित अलग-अलग राज्यों की 56 विधानसभा सीटों पर तारीखों का ऐलान किया है.