हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस के मीडिया विभाग में हुई अहम नियुक्तियां, देखें लिस्ट - कांग्रेस मीडिया कॉर्डिनेटर की सूची

कांग्रेस की तरफ से जारी की गई सूची में 18 जिलों के मीडिया कोऑर्डिनेटर व जिला प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई है.

congress media coordinator list
congress media coordinator list

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 27, 2023, 10:14 PM IST

चंडीगढ़: मीडिया एंड कम्युनिकेशन के इंचार्ज चांदवीर हुड्डा ने प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग में अहम नियुक्तियां की हैं. कांग्रेस की तरफ से जारी की गई सूची में 18 जिलों के मीडिया कोऑर्डिनेटर व जिला प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई है. मीडिया विभाग में नियुक्त हुए जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर एवं जिला प्रवक्ताओं को बधाई देते हुए चांदवीर हुड्डा ने सभी को बेहतर तरीके से कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियां व विचारधारा को जिम्मेदारी पूर्वक जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी.

ये भी पढ़ेंं- Haryana News: हरियाणा में 10 HCS अधिकारियों का तबादला, सीएम सिटी करनाल की एस्टेट ऑफिसर होंगी अनुपमा

उन्होंने कहा कि मीडिया विभाग के जरिए ही बीजेपी-जेजेपी सरकार के घोटालों और विफलताओं को उजागर करके जनता के सामने रखा जा सकता है. जिसको लेकर नियुक्त किए गए सभी सदस्य ईमानदारी से मेहनत करेंगे और इस सरकार को सत्ता से बाहर करने में अहम जिम्मेदारी निभाएंगे. प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से नियुक्त किए गए जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर में पंचकूला जिला में अंकुर गुलाटी जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर का काम देंखेगे.

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर व जिला प्रवक्ताओं की नियुक्ति

अंबाला में अशोक जैन, कुरुक्षेत्र में राकेश सैनी, यमुनानगर में रमन त्यागी, करनाल में हरि राम रोड, कैथल में त्रिलोकचंद गर्ग, जींद में बलजीत रेडू, हिसार में बजरंग दास गर्ग, सिरसा में आंनद बियानी, फतेहाबाद में अशोक गर्ग, रोहतक में यशपाल पंवार व अजय सिंघानिया, झज्जर में विकास अहलावत, सानीपत में मनोज रिढाऊ, पानीपत में बलविन्द्र सचदेवा (मिन्टू), महेंद्रगढ़ में सुरेंद्र नंबरदार, भिवानी में धीरज अखरिया, चरखी-दादरी में अमन कुमार डालावास, फरीदाबाद में राकेश भडाना(बंटी) को जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर के तौर पर नियुक्त किया गया.

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर व जिला प्रवक्ताओं की नियुक्ति

वहीं कांग्रेस की तरफ जिला प्रवक्ताओं की जारी की गई सूची में पंचकूला में नवदीप शर्मा (नब्बी) व सलीम खान, हरिप्रकाश वाल्मीकि, बलविन्द्र मानक डाबरा, जिला प्रवक्ता के तौर पर नियुक्त किए गए हैं. अंबाला में अमिशा चावला, अतुल महाजन, लक्ष्मीकांत बाल्मिकी, सोनू राणा, गुरजन्ट को नियुक्त किया गया है. कुरुक्षेत्र में जैलेश शर्मा,हरिश कवात्रा, राजीव गोयल, हरप्रीत चीमा, प्रेम सिंह हिंगाखेड़ी, जीत शेर, सतनाम सिंह विर्क, सुनीता नेहरा को जिला प्रवक्ता के तौर पर नियुक्त किया गया.

ये भी पढ़ें:हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 746 युवाओं को मिली नौकरी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक क्लिक से भेजा ऑफर लेटर

यमुनानगर में गुरुदयाल पुरी, सरदार टीपी सिंह, बरखा राम पंसारा, महिंद्रा आर्य, गुरुदेव दादूपुर को नियुक्त किया गया. करनाल में ललित अरोड़ा, रानी कंबोज, बलदेव सिंह बरियार, सतीश राणा, पंकज गाभा, जसबीर गोंदर, मोहम्मद. नज़ीम को नियुक्त किया गया. कैथल में प्रदीप पुंडरी, सुनीता बताण, गुरुदीप तंवर, सतपाल साकरा, देवेंद्र हंस की नियुक्ति हुई. जींद में रणवीर जामोला, प्रवीन जुलाना, महावीर कंप्यूटर, ऋषिपाल, मोहित लाठर. हिसार में एडवोकेट योगेश सिहाग, मनोज घिराय, विजय सरपंच, सुखबीर बाजीगर, तेजवीर पुनिया को नियुक्त किया गया.

सिरसा में गुरुदीप कामरा, विनोद बंसल, अजित बारासारी, कपिल सारावागी, सुरेद्र सुथार को नियुक्त किया गया. फतेहाबाद में एडवोकेट विनय शर्मा, शम्मीरति, एडवोकेट प्रवीण राणा, मनोहर लाल नारंग को जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया. रोहतक में राजकुमार शर्मा, राकेश सैनी, गुलशन, कदम सिंह अहलावत. झज्जर में विरेंद्र सिंह कौशिक, प्रदीप बिरहोड़, अमरजीत अहलावत, रवि कादियान.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में दो आईएएस और 7 एचसीएस अधिकारियों के तबादले, जानिए किसको कौन सी जिम्मेदारी मिली

सोनीपत में रणदीप दहिया, महाबीर बंजारा, राजेश कौशिक को जिला प्रवक्ता के तौर पर नियुक्त किया गया. पानीपत में बिंटू मलिक, संदीप सिंह रोड, अनिल शर्मा, सुरेश बवेजा. महेंद्रगढ़ में राधे श्याम गोमला, हरदीप गोयली, अरुण यादव, संजय पटिकरा. भिवानी में सुखपाल शर्मा, ईश्वर शर्मा, मास्टर रमेश, राजेंद्र धानक, एडवोकेट मुकेश जांगड़ा व चरखी-दादरी में नरेश शर्मा, इंद्रजीत सांगवान व फरीदाबाद में एडवोकेट अजित भाटी, शिवानी मलिक, बालकिशन वशिष्ठ, कुलवंत सिंह को जिला प्रवक्ताओं के तौर पर नियुक्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details