चंडीगढ़: बरोदा के नतीजे आने के बाद कांग्रेस का आत्मविश्वास बढ़ चुका है. बीजेपी को बुरी तरह हराने के बाद अब कांग्रेस ने निगम चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पंचकूला और अंबाला नगर निगम चुनाव को देखते हुए सलाहकार समितियों का गठिन किया है.
नगर निगम चुनावों में पार्टी के प्रत्याशियों का चयन करने के लिए ये सलाहकार समितियां आपसी तालमेल और स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत और विचार-विमर्श करके संभावित उम्मीदवारों के बारे में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा को अवगत कराएंगी.
अंबाला और पंचकूला की सलाहकार समितियां इस प्रकार है
पंचकूला
1. राम किशन गुज्जर, पूर्व संसदीय सचिव
2. प्रदीप चौधरी, विधायक
3. चंद्रमोहन बिश्नोई, पूर्व उपमुख्यमंत्री, हरियाणा
4. प्रताप चौधरी
5. जलमेघा दहिया
अंबाला
1. राम किशन गुज्जर, पूर्व संसदीय सचिव
2. वरुण चौधरी, विधायक
3. किरण बाला जैन
4. हरजिन्द्र पूनिया
5. तरुण चुघ
ये भी पढ़िए:बरोदा में जीत से गदगद कांग्रेस, सैलजा बोली- बीजेपी की झूठ की राजनीति नहीं चलेगी
आपको बता दें कि बरोदा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आ चुका है. कांग्रेस के उम्मीदवार इंदुराज नरवाल 10 हजार से ज्यादा वोटों से इस सीट को जीत गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त रहे. कांग्रेस की इस बड़ी जीत के बाद पार्टी के में खुशी का माहौल है और वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि बरोदा के परिणामों से जो उम्मीद लगाई जा रही थी वैसे ही परिणाम सामने आए हैं.