चंडीगढ़:विधानसभा के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर आज (बुधवार, 6 दिसंबर को) कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि सत्र के दौरान सरकार को किन -किन मुद्दों पर घेरा जाए. बैठक में सभी विधायक मौजूद रहेंगे.बैठक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के आवास पर होगी.
सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति:तीन राज्यों में हाल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जबरदस्त सफलता मिली है वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक राज्य में सफलता मिली है. ऐसे में बीजेपी नेताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है वहीं कांग्रेस नेताओं के मनोबल पर असर पड़ा है. ऐसी परिस्थिति में 15 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र प्रारंभ हो रहा है. सत्र के दौरान सरकार को कैसे कटघरे में खड़ा किया जाए इसके लिए 6 दिसंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गयी है.
किन मुद्दों को उठाएगी कांग्रेस: विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस पिछले दिनों अंबाला और यमुनानगर में हुए जहरीली शराब कांड के मुद्दे को उठाने की कोशिश करेगी. जहरीली शराब से 20 लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं स्वास्थ्य विभाग के कामकाज को लेकर सदन में सवाल उठाया जाएगा. क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पिछले कई दिनों से विभागीय कार्य से दूर हैं. इसके अलावा विपक्ष परिवार पहचान पत्र के मुद्दे को भी जोर शोर से उठा सकता है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा हरियाणा सरकार पर पोर्टल की सरकार होने का आरोप लगाते रहे हैं. आखिर जमीनी स्तर पर इन पोर्टलों से आम जनता को कितना फायदा पहुंच रहा है, इस पर भी चर्चा की जाएगी. वहीं निजी क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं को 75% आरक्षण को हाईकोर्ट द्वारा रद्द करने के मुद्दे पर भी सरकार कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो सकती है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का कहना है कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. न तो सीएम और उनके मंत्री में कोई तालमेल है और ना ही प्रशासन पर मुख्यमंत्री की पकड़ है.
ये भी पढ़ें:संगठन के सहारे चुनाव! हरियाणा में 2024 में बेड़ा पार लगाने की तैयारियों में जुटे सियासी दल, जानिए किस पार्टी की कितनी है तैयारी?