चंडीगढ़: किसान नेता राकेश टिकैत हरियाणा में किसान पंचायत कर रहे हैं. वहीं इसको लेकर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अगर राकेश टिकैत को किसानों को समझाना है तो वो उत्तरप्रदेश में जाकर समझाएं, लेकिन हरियाणा में आकर कुरुक्षेत्र क्यों बना रहे हैं. सीएम के इस बयान के बाद अब विपक्ष हमलावर हो गया है.
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि देश सभी का है और इस देश में हर नागरिक अपने राजनीतिक विमर्श को या समस्या को लेकर अपने विचार सांझा कर सकता है. अगर मुख्यमंत्री सोचते हैं कि देश के अन्य भागों से अपने प्रदेश में किसी को राजनीतिक चर्चा या विमर्श नहीं करने देंगे, तो ये संविधान का हनन है.
टिकैत की महापंचायत को लेकर सीएम के बयान पर विवेक बंसल ने किया पलटवार संगठन विस्तार के सवाल पर विवेक बंसल ने कहा कि अतिशीघ्र इसका गठन कर देंगे. इसको स्वीकारते हैं कि संगठन का गठन हमारी प्राथमिकता है. आगामी समय में राजनीतिक लड़ाई को लेकर एक सुसज्जित सेना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें-राकेश टिकैत पर सीएम का बड़ा हमला, कहा- यूपी में जाकर किसानों को समझाएं
विवेक बंसल ने कहा कि सत्तारूढ़ दल जिस तरीके से राजनीति कर रही है, नोटबंदी से ताल्लुक हो या जीएसटी से हो, कृषि कानूनों के माध्यम से हो, बेरोजगारी समेत आर्थिक व्यवस्था को चरमराने की बात हो, सब दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी की सरकार को इन विफलताओं पर जनता से माफी मांगनी चाहिए और आगे कभी भी कोई रणनीति बनी तो उसे सोच समझकर लागू करना चाहिए.
इससे पहले विवेक बंसल और कुमारी सैलजा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से आज से सोशल मीडिया अभियान शुरू कर दिया गया है. जिसके तहत प्रदेशभर से वॉलिंटियर्स को जोड़ा जाएगा. इसके तहत दस हजार वॉलिंटियर्स को जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि एक लोकसभा क्षेत्र से 1000 वॉलिंटियर्स इसमें जुड़ेंगे. कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखने वालों को हम इस कैंपेन में जोड़ेंगे.
ये भी पढ़ें-सिरसा में बिजली मंत्री का किसानों ने किया विरोध, बोले- इस्तीफा दें वरना विरोध झेलें