हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पवन बंसल EXCLUSIVE: 'देश को हमेशा कांग्रेस की जरूरत महसूस हुई है' - pawan bansal news

कांग्रेस के दिग्गज नेता पवन बंसल को कांग्रेस की एआईसीसी में एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज का दायित्व दिया गया है. इसके साथ ही पवन बंसल को पार्टी की वर्किंग कमेटी में स्थाई सदस्य बनाया गया है.

congress leader pawan bansal special interview with etv bharat
congress leader pawan bansal special interview with etv bharat

By

Published : Sep 12, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 10:54 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता पवन बंसल को पार्टी हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. पवन बंसल को पार्टी की वर्किंग कमेटी में स्थाई सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें एआईसीसी में एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज का दायित्व दिया गया है. पवन बंसल से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

सवाल: AICC में मिली जिम्मेदारी को कितनी बड़ी चुनौती मानते हैं?

जवाब: पवन बंसल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी जो भी जिम्मेदारी देती हैं उसको लेकर हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि उसे हम अपनी क्षमता के हिसाब से निभाएं. उन्होंने कहा कि चुनौतियां तो सभी जगह होती हैं और जो भी उनको काम दिया है उसको निभाएंगे. साथ ही सभी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करना होगा.

पवन बंसल की ईटीवी भारत से खास बातचीत, देखें वीडियो

सवाल: कांग्रेस पार्टी के सामने किस तरह की चुनौतियां हैं ?

जवाब:पवन बंसल ने कहा कि कांग्रेस की जरूरत देश को हमेशा है और आज इस तरीके के हालात उसने कांग्रेस की और जिम्मेदारी बन जाती है और कांग्रेस की हमेशा देश में अहम भूमिका रहेगी. उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोकतांत्रिक व्यवस्था को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है जो कि बहुत ही गलत है. उसके लिए लोगों को जागरूक करने का काम कांग्रेस का है और पार्टी ये काम करेगी.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने आम जनता और मजदूर वर्ग का कोई भी खयाल नहीं रखा. साथ ही आज एक हीरो की मौत पर बीजेपी राजनीति कर रही है, क्योंकि बिहार में चुनाव हैं. बीजेपी के नेता अभिनेता की मौत का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन देश के सामने जो बड़े मुद्दे हैं चाहे वो अर्थव्यवस्था हो चाहे चीन का भारत की जमीन पर अतिक्रमण करना हो उन पर बीजेपी चर्चा नहीं करना चाहती और इससे लोगों का ध्यान हटाना चाहती है.

सवाल: क्या कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से काफी नेता निराश हैं, क्योंकि पत्र लिखकर कई नेताओं ने विरोध जताया है ?

जवाब: पवन बंसल ने कहा कि पार्टी उन नेताओं को भी साथ लेकर चल रही है और उनमें से ही कई नेताओं को पार्टी ने अहम जिम्मेदारियां भी दी हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि जिस तरीके की भाषा का उस पत्र में उन नेताओं ने इस्तेमाल किया था उसको और तरीके से भी कहा जा सकता था और पार्टी के अंदर बैठकर ही इस मसले पर चर्चा की जा सकती थी.

सवाल: क्या गुलाम नबी आजाद और भूपेंद्र हुड्डा की नई लिस्ट में अनदेखी की गई है?

जवाब: पवन बंसल ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास हरियाणा में अहम जिम्मेदारी है और वो यहां पर पार्टी की बड़े प्रतिनिधि हैं और साथ ही नेता प्रतिपक्ष भी हैं. साथी ही ये किसी के लिए भी संभव नहीं है कि एक आदमी हर जगह मौजूद रहे, इसलिए इस तरीके की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. पार्टी जानती है कि किसको कहां और कैसे और कब जिम्मेदारी देनी है और किस नेता का कहां इस्तेमाल करना है.

Last Updated : Sep 12, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details