करनाल:कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) प्रधानमंत्री से मिलकर उनकी आंखों पर चश्मा चढ़ाकर जीवनदान ले आए हैं. कांग्रेस चाहती है कि अगले चुनाव तक वो ही हरियाणा के मुख्यमंत्री रहें उन्हें बदल ना दिया जाए, वो सबसे आसान शिकार हैं.
'सीएम को एडवाइजर से सलाह लेकर बयान देना चाहिए'
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपने सभी मीडिया एडवाइजर को बुलाकर उनकी सलाह लेकर टीवी पर बोलने की जरुरत है. हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर और कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा ने हरियाणा सरकार को जमकर घेरा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को आड़े हाथों लिया. कुलदीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से तो मिल रहे हैं पर उनके विधानसभा क्षेत्र करनाल के क्या हाल इसकी जानकारी लेने वो नहीं आ रहे.
सीएम मनोहर लाल खट्टर पर साधा निशाना, देखिए वीडियो ये भी पढ़ें:खट्टर की केजरीवाल को अजीब सलाह- धीरे-धीरे वैक्सीन दें कम नहीं पड़ेगी!
'सीएम दिल्ली में बतातें है किसानों की पिटाई की'
पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि ये सीएम सिटी नहीं है ये तो जनता की सिटी है, यहां तो उन्होंने सौ गज के एक घर पर बोर्ड लगा रखा कि ये मेरा है, क्या कभी आएं है वहां, क्या कभी जन समस्याएं सुनी है.
कुलदीप शर्मा ने कहा कि सीएम तो दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से मिल रहे हैं और जानकारी दे रहे हैं कि हरियाणा में सब कन्ट्रोल है, हमने किसानों की लट्ठ से अच्छी पिटाई की है, वो शांत हो गए हैं उनको भी अक्ल आ गई है हमारी पिटाई से, ज़रूरत पड़ी तो और भी लट्ठ चलाएंगे. मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को चश्मा चढ़ा आए हैं, अपना जीवनदान ले आए हैं, लेकिन करनाल की जनता तड़प-तड़प के मुख्यमंत्री को ढूंढ रही है पर मुख्यमंत्री नहीं हैं.
ये पढ़ें-वैक्सीनेशन पर हरियाणा और दिल्ली सरकार में जुबानी जंग, अब सीएम खट्टर के मीडिया एडवाइजर ने दिया जवाब
पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केजरीवाल की बयानबाजी में कांग्रेस भी उतर आई है. कुलदीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपने सभी मीडिया एडवाइजर को बुलाकर उनकी सलाह लेकर टीवी पर बोलने की जरुरत है.
ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर दान करते हुए पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा. बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस ने करनाल जिले की 5 सीएचसी में 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर देने के लिए कार्यक्रम रखा था. इस दौरान पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर देने के लिए कार्यक्रम रखा था.
ये भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीन पर सीएम खट्टर से भिड़े केजरीवाल, बोले- मेरा मकसद वैक्सीन बचाना नहीं, लोगों की जान बचाना है