हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद के चलते कांग्रेस नेता करण दलाल ने कोर्ट से मांगी सुरक्षा

पलवल में जमीनी विवाद के चलते हुए झगड़े की वजह से कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक करण सिंह दलाल ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में सुरक्षा की मांग की है. इस पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए पलवल एसपी और हरियाणा डीजीपी को नोटिस जारी किया है.

congress leader karan dalal demands protection from court due to land dispute in palwal
congress leader karan dalal demands protection from court due to land dispute in palwal

By

Published : Aug 4, 2020, 10:48 PM IST

चंडीगढ़:कांग्रेस के नेता करण सिंह दलाल ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है. सुरक्षा की मांग उन्होंने पलवल में एक जमीनी विवाद के चलते की है. जिस पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. हाई कोर्ट ने डीजीपी हरियाणा और एसपी पलवल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. साथ ही मामले की सुनवाई के लिए 21 अगस्त की तारीख दी है.

अपनी याचिका में कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने लिखा है कि जिला पलवल में सतुआ गढ़ी गांव के किसानों से उन्होंने जमीन खरीदी थी. ये जमीन यमुना नदी के पार अलीगढ़ के गांव रामगढ़ के पास है. उन्होंने कई बार प्रशासन से मांग की उनकी जमीन की पैमाइश की जाए, जिसके लिए प्रशासन ने हसनपुर के नायब तहसीलदार इब्राहिम को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया.

जमीनी विवाद के चलते कांग्रेस नेता करण दलाल ने कोर्ट से की सुरक्षा की मांग

जिस दौरान जमीन की पैमाइश हो रही थी, उसी दौरान यूपी से आए किसानों ने जमीन में बाधा डाल दी और उनके साथ झगड़ा भी किया. जिस पर शिकायत उन्होंने 29 मई को पलवल के पुलिस अधीक्षक को दी और यूपी पुलिस के अधिकारी और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आग्रह किया, लेकिन प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं गई.

ये भी पढे़ं:-ऑनलाइन शिक्षा अभिभावकों के लिए परेशानी, पढ़ाई छोड़ बच्चे खेल रहे गेम

इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक पलवल को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने और करण दलाल और उनके परिवार की जान माल की सुरक्षा करने के आदेश दिए हैं. पंजाब एंव हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा के डीजीपी और एसपी पलवल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details