हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मोदी सरकार ने राफेल डील में भ्रष्टाचार को दफनाने के लिए चलाया ऑपरेशन कवर-अप: अलका लांबा

Alka Lamba Allegations on Rafale Deal: राफेल डील को लेकर बीजेपी कांग्रेस में एक बार फिर जंग छिड़ गई है. दोनों ओर से नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि मोदी सरकार ने 'राफेल डील' में भ्रष्टाचार, रिश्वत और मिलीभगत को दफनाने के लिए 'ऑपरेशन कवर-अप' एक बार फिर उजागर हो गया है.

Alka Lamba Allegations on Rafale Deal
राफेल डील पर अलका लांबा ने लगाए सरकार पर गंभीर आरोप

By

Published : Nov 13, 2021, 11:08 PM IST

चंडीगढ़: राफेल डील का मुद्दा (Rafale Deal) एक बार फिर से देश की राजनीति में गरमाने लग गया है. इस मुद्दे पर एक एजेंसी की रिपोर्ट सामने आने पर डील में गड़बड़ी को लेकर विपक्षी नेताओं खासतौर पर कांग्रेस नेताओं के आरोप (Congress Allegations Of Corruption In Rafale Deal) तेज हो गए हैं. राफेल डील के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि यह बड़ा भद्दा सा मजाक लगता है कि सरकार बीजेपी की है. सारी जांच एजेंसियां बीजेपी की है. उसके बाद भी आरोप आप कांग्रेस पर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को पता होना चाहिए कि वह सत्ता में है विपक्ष में नहीं है. आपको आरोप नहीं लगाने हैं आपको जांच (Alaka Lamba Demand Investigation Rafale Deal) करनी है. बावजूद इसके हम खुद कह रहे हैं कि आप इस मामले की जांच करवाइए, लेकिन बीजेपी जांच से भाग रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी को 8 साल सत्ता में होने वाले हैं. जांच करवाने के बावजूद वे सिर्फ आरोप लगाने की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व की यूपीए सरकार में 2जी, 4जी हो या अन्य मामले हो. सभी मामले को लेकर पूर्व सीएजी ने भी माफी मांगी कि उनके मेरे पास ऐसे कोई सबूत नहीं है. कांग्रेस को बदनाम करने के लिए 2G, 4G और कोल स्कैम का मुद्दों को उठाया गया.

राफेल डील के मुद्दे पर अलका लांबा ने लगाए सरकार पर गंभीर आरोप

अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस के समय में 126 राफेल विमान आने थे. जबकि बीजेपी के सरकार में सिर्फ 36 विमान खरीदे जा रहे हैं. आखिर बीजेपी देश की सुरक्षा से समझौता कर रही है. कांग्रेस के समय में जो जहाज 526 करोड का था और कांग्रेसी से विद टेक्नोलॉजी खरीद रही थी. जबकि वर्तमान बीजेपी की सरकार ने वहीं जहाज 1670 करोड़ में बिना टेक्नोलॉजी के लिया.

ये पढे़ं-राफेल विमान खरीद पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

अलका लांबा ने कहा कि डील डसॉल्ट और भारत की HAL अनुभवी कंपनी के बीच हुई थी. जबकि इस सरकार ने उनको हटाकर एक अनुभवहीन कंपनी रिलायंस जिसके मालिक अनिल अंबानी है, उनको दे दिया. इसका जवाब सरकार को देना होगा. यह भी सवाल होगा कि जब कांग्रेस के वक्त समझौते में एंटी करप्शन क्लॉस था. बीजेपी सरकार ने इस क्लोज को क्यों हटा दिया. उन्होंने कहा कि सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा इस मामले की जांच करना चाह रहे थे, लेकिन उनके घर रात में ही पुलिस पहुंच गई. मामले से जुड़ी फाइलें जब्त कर लेती है. आलोक वर्मा को हटा दिया जाता है. नए डायरेक्टर इसमें कोई जांच नहीं करते.

अलका लांबा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज जब इसकी जांच कर रहे थे तो उनके खिलाफ एक स्कैंडल लाया गया और उसके बाद उन्हें राज्यसभा भेज दिया गया. उसके बाद जब एक दलाल के घर पर ईडी ने रेड की. और उसके घर पर सुरक्षा से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए गए. इस मामले के आरोपी सुशील गुप्ता गायब हो गए हैं. वह पुलिस की पकड़ से बाहर है. उसको देश से भगा दिया गया है.

ये पढ़ें-राफेल घोटाले पर बीजेपी बोली- सच्चाई आ गई सामने, 2013 से पहले 65 करोड़ की दी गई घूस

लांबा ने कहा कि सुशांत गुप्ता को डीसाल्ट ने 60 से 80 करोड़ की रिश्वत दी है. इसको फ्रेंच न्यूज़ पोर्टल में सबूतों के साथ छापा है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच जेपीसी के माध्यम से होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में एक निष्पक्ष जांच करवाई जानी चाहिए. सीबीआई को मामला सौंपा जा सकता है, लेकिन सरकार का ध्यान से बटाने का काम कर रही है और जबकि हम तो जांच के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं. aउन्होंने कहा कि इस मामले को बीजेपी नहीं उठा रही है बल्कि फ्रेंच एजेंसियां इसको लेकर खबरें छप रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को चुनौती दे रही है कि वे सवाल ना उठाएं बल्कि मामले की जांच करें

वहीं महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह आज देश के ज्वलंत मुद्दे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अस्सी करोड़ जनता को मुफ्त में राशन देने की बात की थी. लेकिन 30 नवंबर से वह भी बंद हो जाएगा. जबकि लोग महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 14 नवंबर से उन्नतीस नवंबर तक देशभर में जन जागरण अभियान चलाएगी. इस अभियान को पूरे देश में राज्य इकाइयां जिला स्तर तक चलाएंगी. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर जब हम जनता के बीच जाएंगे तो साथ-साथ बेरोजगारी का मुद्दा भी आएगा. क्योंकि लोग महंगाई से इसलिए परेशान है क्योंकि लोगों के पास अब रोजगार नहीं रह गया है. इसके साथ ही भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा को लेकर भी मुद्दा रहेगा.

ये पढ़ें-राहुल का मोदी पर हमला- मित्रों वाला राफेल, सवाल करो तो जेल

अलका लांबा का कहना है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 40 फ़ीसदी महिलाओं को विधानसभा चुनाव में उतारने जा रही है तो इसको लेकर जब उनसे पूछा गया कि क्या वे बाकी राज्य है खास तौर पर पंजाब इन में भी महिलाओं को प्राथमिकता देंगे. तो इसको लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनकी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला है और हरियाणा की कांग्रेस अध्यक्ष भी महिला है. और इसके साथ ही प्रियंका गांधी पार्टी की महासचिव हैं. वह भी एक महिला है. उन्होंने ही महिलाओं को 40 फीसदी उम्मीदवार के तौर पर उतारने का फैसला लिया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सदस्यता अभियान चल रहा. पंजाब, गोवा हो या उत्तराखंड हो पढ़ी लिखी महिलाएं सबसे महिलाएं सामाजिक कार्यकर्ता और डॉक्टर से जुड़ी महिलाओं में शामिल होना चाहती है. इस बात से अवगत करवा दिया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी बता चुके हैं अगर वे प्रधानमंत्री बनी तो महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण का अधिकार हुई दिला कर रहेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details