हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस कोरोना रिलीफ कमेटी की बैठक, दवाओं की कालाबाजारी और ऑक्सीजन सप्लाई का उठा मुद्दा - कुमारी सैलजा हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस कोरोना रिलीफ कमेटी की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. बैठक में दवाइयों की कालाबाजारी और प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी पर चर्चा हुई.

kumari selja haryana congress president
kumari selja haryana congress president

By

Published : May 2, 2021, 9:19 AM IST

चंडीगढ़: कोरोना के मुद्दे पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और कुलदीप बिश्नोई शामिल हुए. बैठक में कांग्रेस कोविड रिलीफ कमेटी के कार्यों का जायजा लिया गया.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: हरियाणा में आज से हर जिले में शुरू होगा 18 प्लस वैक्सीनेशन

बैठक में कांग्रेस नेताओं ने दवाओं की हो रही कालाबाजारी और निजी अस्पतालों में कोरोना पीड़ितों से वसूली जा रही भारी भरकम राशि का मुद्दा उठाया. साथ ही कांग्रेस नेताओं ने कोरोना महामारी को लेकर अपने सुझाव भी साझा किए. बैठक में कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए प्रदेश और जिला स्तर पर गठित की गई कांग्रेस कोविड रिलीफ कमेटी के कार्यों का भी जायजा लिया गया.

बैठक में कोरोना के मुद्दे पर चर्चा

बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि पूरा देश और हरियाणा प्रदेश संकट के दौर से गुजर रहा है. कोरोना महामारी से जूझते हुए एक साल बीत चुका है. परंतु सरकार द्वारा एक साल में कोरोना को लेकर कोई भी तैयारी नहीं की गई. जिसका खामियाजा आज देश की जनता भुगत रही है. कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी की लगातार खबरें आ रही हैं.

कोरोना के मुद्दे पर कांग्रेस ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की बैठक

ऑक्सीजन के साथ-साथ प्रदेश के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और दवाइयों की भी कमी की लगातार खबरें आ रही हैं. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच स्वास्थ्य सेवाएं और संसाधन बेहद ही कम नजर आ रहे हैं. दवाइयों की जमकर कालाबाजारी हो रही है. प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों से भारी भरकम राशि वसूली की जा रही है. इलाज और ऑक्सीजन की किल्लत से कई मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले BDPO, तहसीलदार और स्वास्थ्य कर्मचारियों को एक माह का सेवा विस्तार

सैलजा ने कहा कि मरीज और उनके परिजन इलाज के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं. हर तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है. कई दिनों से ऐसे हालातों के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. कोरोना को हराने में वैक्सीन एक बड़ा हथियार है. केंद्र सरकार द्वारा 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों के लिए एक मई से टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है. परंतु ज्यादातर जिलों में वैक्सीन की कमी के चलते ये अभियान शुरू नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details