हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले, इनेलो की कांग्रेस से गठबंधन की नहीं हैसियत - नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा

हरियाणा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव अगले साल होने हैं. लेकिन अभी से सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. हरियाणा कांग्रेस ने चुनावी रणनीति को लेकर चंडीगढ़ में दो दिवसीय बैठक की. कांग्रेस के साथ इनेलो के गठबंधन पर क्या बोले नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा जानने के लिए विस्तार से पढ़ें खबर.

Congress Committee meeting in Chandigarh
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा

By

Published : Jun 25, 2023, 9:49 PM IST

भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले, इनेलो की कांग्रेस से गठबंधन की नहीं हैसियत

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस भी रणनीति तैयार करने में जुटी गई है. चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस कमेटी की 2 दिन की बैठक हुई. बैठक में नए प्रभारी दीपक बाबरिया भी शामिल हुए. पहले दिन साफ तौर पर पार्टी के नेताओं की आपसी गुटबाजी बैठक में दिखाई दी थी. हालांकि पार्टी के नए प्रभारी ने गुटबाजी को लेकर साफ तौर पर कहा था कि अनुशासनहीनता किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, दूसरे दिन पार्टी के नए प्रभारी ने पार्टी के तमाम नेताओं और पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग से भी चर्चा की.

ये भी पढ़ें:हरियाणा कांग्रेस में फिर दिखी गुटबाजी, दीपक बाबरिया के सामने कुमारी सैलजा और हुड्डा समर्थकों में बहस, भावी सीएम के लगे नारे

मीडिया ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल किया कि तमाम विपक्षी पार्टियां 2024 के चुनावों के लिए इकट्ठा हो रही हैं. तो क्या हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल के साथ कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेगी. तो इस सवाल के जवाब में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल की इतनी हैसियत नहीं है, इनेलो का तो एक ही विधायक है.

जब हुड्डा से पूछा गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी रैली में कहा था कि प्रदेश में आप की सरकार के वक्त भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था, तो इस सवाल के जवाब में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह सरकार ने भ्रष्टाचार की चरम सीमा लांग चुका है. यह घोटाला सरकार है. वर्तमान सरकार में एक के बाद एक कई घोटाले हुए हैं. रजिस्ट्री घोटाला, माइनिंग घोटाला रोजगार घोटाला और तो और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन में भी करोड़ों रुपए पकड़े गए थे. यहां तक कि कौशल रोजगार के नाम पर भी घोटाला हुआ है.

इसके अलावा जब नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा से सवाल किया गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपका नाम लेकर आप की सरकार को 3डी की सरकार बताया था. इसको लेकर भूपेंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि जब अपनी उपलब्धियां बताने के लिए नहीं होती है, तो फिर दूसरों पर आरोप लगाए जाते हैं. जहां तक मेरा नाम लेने की बात है तो इसमें आपको कोई ऐतराज है, वह मेरे मित्र हैं.

ये भी पढ़ें:Amit Shah Rally In Haryana: अमित शाह का भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज, बोले- हरियाणा में चलाई 3D सरकार, खिलाड़ियों की तारीफ की

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पार्टी का संगठन जल्दी बनेगा और इसी को लेकर ही नए प्रभारी ने पार्टी के नेताओं के साथ विस्तार से चर्चा की है. उन्होंने कहा कि पार्टी के तमाम पदाधिकारियों से विधायकों, पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों से चर्चा की है. उनका मानना है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं में आने वाले चुनाव को लेकर जोश है. उन्होंने यह भी कहा कि नए प्रभारी का मानना है कि हरियाणा में कांग्रेस के लिए हालात अच्छे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से संगठित है.

बीते कल मंच पर हुई नारेबाजी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सम्मान दिए जाने को लेकर उठाए गए मुद्दे पर बात करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि निश्चित तौर पर ही सभी को सम्मान मिलना चाहिए, मिलता भी है. 2024 के मुद्दों को लेकर बात करते हुए हुड्डा ने कहा कि 2014 में हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय, रोजगार देने में और कानून व्यवस्था में प्रदेश उस वक्त नंबर वन था. उनका कहना है कि आज प्रदेश महंगाई में नंबर वन है, कानून व्यवस्था और अपराध में अव्वल है, भ्रष्टाचार भी प्रदेश में चरम सीमा पर है.

ये भी पढ़ें:भूपेंद्र हुड्डा ने अमित शाह को बताया मित्र, बोले- उन्हें मेरी दोस्ती याद आती है, जानिए ऐसा क्यों कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details