हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने हरियाणा के लिए किया स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान,  हुड्डा, सैलजा भी शामिल - haryana congress screening committee news

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान करते हुए कमेटी की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री को सौंपी. वहीं प्रदेशाध्यक्ष कुमार सैलजा और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं.

कांग्रेस ने हरियाणा के लिए किया स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान, मधुसूदन मिस्त्री बनाए गए अध्यक्ष

By

Published : Sep 15, 2019, 8:23 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 8:45 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है. इस कमेटी की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री करेंगे.

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट वितरण की पूरी प्रक्रिया इसी कमेटी के माध्यम से संपन्न होगी. हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का पैनल इसी स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा जाएगा. किस सीट पर कौन सा चेहरा जिताऊ है, इसकी समीक्षा करते हुए यह कमेटी प्रत्याशियों के नाम तय करेगी.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित इस कमेटी में हरियाणा से पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री एवं सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम है. पांच सदस्यीय इस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री होंगे.

कांग्रेस ने हरियाणा के लिए किया स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान, मधुसूदन मिस्त्री बनाए गए अध्यक्ष

जबकि दीपा दासमुंशी, देवेंद्र यादव, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमारी सैलजा और सीएलपी लीडर और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस कमेटी के सदस्य होंगे. बता दें कि हाल ही में पार्टी ने अपनी इलेक्शन कमेटी की भी घोषणा की थी. हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा को विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव समिति का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था. इलेक्शन कमेटी जिसका नेतृत्व कुमारी सैलजा करेंगी, उसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक तंवर, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुलदीप बिश्नोई, एचएस चट्टा, अजय यादव, फूलचंद शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: चुनाव आचार संहिता लगने के बाद बीजेपी अपने उम्मीदावरों का ऐलान करेगीः सुभाष बराला

Last Updated : Sep 15, 2019, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details