चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है. इस कमेटी की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री करेंगे.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट वितरण की पूरी प्रक्रिया इसी कमेटी के माध्यम से संपन्न होगी. हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का पैनल इसी स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा जाएगा. किस सीट पर कौन सा चेहरा जिताऊ है, इसकी समीक्षा करते हुए यह कमेटी प्रत्याशियों के नाम तय करेगी.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित इस कमेटी में हरियाणा से पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री एवं सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम है. पांच सदस्यीय इस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री होंगे.