हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी के बाद कांग्रेस ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट, हरियाणा से अजय माकन को बनाया उम्मीदवार - Haryana Latest News

अगले महीने होने जा रहे राज्‍यसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल उम्‍मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अब अपने कैंडिडेट की लिस्‍ट जारी कर दी है. पार्टी ने हरियाणा से अजय माकन को अपना उम्मीदवार बनाया है.

RAJYA SABHA ELECTIONS HARYANA
बीजेपी के बाद कांग्रेस ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट, हरियाणा से अजय माकन को बनाया उम्मीदवार

By

Published : May 29, 2022, 10:36 PM IST

Updated : May 30, 2022, 7:21 AM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने अलग-अलग राज्‍यों में होने वाले आगामी राज्‍यसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की ओर से 10 राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. जिसमें कांग्रेस उत्तर प्रदेश के तीन नेताओं को दूसरे राज्य के कोटे से राज्यसभा भेजेगी. जिसमें राजीव शुक्ला को छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सीट से उम्मीद्वार बनाया गया है. वहीं, इमरान प्रतापगढ़ी महाराष्ट्र की राज्यसभा सीट और प्रमोद तिवारी राजस्थान की राज्यसभा सीट से राज्यसभा जाएंगे.

कांग्रेस ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट

इसके अलावा पार्टी ने तमिलनाड़ू से पी चिदंबरम, मध्यप्रदेश से विवेक तन्खा, हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि राजस्थान से मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

Last Updated : May 30, 2022, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details