चंडीगढ़: हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत रोजगार दिलाने को लेकर राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदम से प्रभावित होकर कांग्रेस-इनेलो पार्टी से जुड़े दर्जनों युवाओं ने जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. इनके साथ-साथ कांग्रेस आईटी सेल की प्रदेश महासचिव सीमा भारद्वाज सहित पंचकुला से अन्य दलों से 87 लोगों ने जेजेपी का दामन थामा. चंडीगढ़ स्थित उपमुख्यमंत्री आवास पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने शामिल हुए सभी लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा.
जेजेपी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस आईटी सेल की प्रदेश महासचिव सीमा भारद्वाज, पंचकुला से इनेलो महिला विंग की जिला उपप्रधान कौशल्या देवी, कांग्रेस के किसान सेल से जुड़े जिला उप प्रधान रोबिन वशिष्ठ, कांग्रेस आईटी सेल से अशोक बल्हारा और हरप्रीत खालसा, रविंद्र यादव, एसके कोहली, मौलाना मोहम्मद उमर, हुकम चंद गुप्ता, गांव खेत पुराली के पृथ्वी सिंह नंबरदार, गांव टिब्बी के साधुराम मनीष और कृष्ण शर्मा आदि है.
दर्जनों युवाओं और पदाधिकारियों समेत 87 लोगों ने कांग्रेस-इनेलो छोड़ ज्वाइन की जेजेपी - चंडीगढ़ हिंदी न्यूज
चंडीगढ़ में कांग्रेस-इनेलो पार्टी से जुड़े दर्जनों युवा जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में बुधवार को एक दिन में मिले रिकॉर्ड 691 नए संक्रमित मरीज
जेजेपी में शामिल हुए सभी लोगों ने कहा कि वे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली और जननायक जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर जेजेपी में शामिल हुए हैं. वहीं युवाओं ने राज्य सरकार की ओर से हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत रोजगार दिलाने को लेकर उठाए गए कदम की सराहना की और कहा कि युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला निरंतर बेहतर कार्य कर रहे है और युवा वर्ग उनके साथ है.