हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनाव के लिए नामांकन के बाद अब पार्टियों के घोषणा-पत्र का इंतजार, जानिए क्या हो सकता है खास - हरियाणा चुनाव 2019

हरियाणा चुनाव 2019 में सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है. पार्टियां चुनाव के लिए मेनिफेस्टो तैयार करने में लगी है. देखना होगा कि पार्टियां चुनाव में किन नए मुद्दों लेकर उतरेंगी.

congress and bjp manifesto for haryana assembly election

By

Published : Oct 6, 2019, 8:23 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. जिनको पार्टियों से टिकट नहीं मिली वे निर्दलीय मैदान में उतर आए हैं. पहले चुनाव में टिकटों को लेकर गहमागहमी थी अब चुनाव में पार्टियों के मेनिफेस्टो को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

बीजेपी इस चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र 10 या 11 अक्टूबर को ला रही है. वहीं कांग्रेस भी इसी हफ्ते अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है. अब तक हरियाणा के चुनावी रण में सिर्फ स्वराज इंडिया पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. जिसमें, रोजगार के मुद्दे को प्राथमिकता दी गई है.

बीजेपी का मेनिफेस्टो
सूत्रों की माने तो इस बार के मेनिफेस्टो में बीजेपी बुजुर्गों की पेंशन को बढ़ाकर 3000 रुपए प्रति माह कर सकती है. वहीं स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा आदि पर अधिक जोर देने और नई तकनीकि पर विचार किया जा रहा है. संकल्प पत्र कमेटी ने अपनी रिपोर्ट बनाकर सीएम मनोहर लाल को सौंप दी है. इस समय संकल्प पत्र पर केंद्रीय नेतृत्व विचार कर रहा है.

बीजेपी के मेनिफेस्टों में शामिल मुद्दे
अंबाला और पंचकूला के आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पतालों की तर्ज पर सभी 22 जिलों में ऐसे ही अस्पताल बनाए जाने की योजना है. शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों में कंपीटिशन शुरू होगा, सभी स्कूल आरोही या संस्कृति मॉडल की तर्ज पर होंगे. महिलाओं की सुरक्षा के लिए गांव तक सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग शुरू की जा सकती है.

बीजेपी को आए सुझाव
2014 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 154 वादे किए थे. अबकी बार संकल्प पत्र तैयार करने के लिए जनता से सुझाव मांगे गए, प्रदेश भर से करीब 1.70 लाख सुझाव आए हैं. इन सभी सुझावों को करीब 2000 श्रेणियों में बांटा गया है. कमेटी ने 200 सुझावों को संकल्प पत्र में शामिल किया. सूत्रों की माने तो संकल्प पत्र के कवर पेज पर पीएम और सीएम की फोटो छापी जाएगी.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में कैप्टन अभिमन्यु सबसे रईस उम्मीदवार, 5 साल में दोगुनी हो गई संपत्ति

कांग्रेस का मेनिफेस्टो
कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मीडिया से बात करते कहा था कि कांग्रेस का घोषणा पत्र पूरी तरह से व्यवहारिक होगा. कांग्रेस का मेनिफेस्टो लगभग फाइनल हो गया है. इसमें हर वर्ग के लिए योजनाएं होंगी. कर्मचारी जिन मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, उनमें भी कई को मेनिफेस्टो में जगह मिलेगी.

कांग्रेस के मेनिफेस्टो में हर वर्ग का ध्यान
साथ ही किसान, दलित, पिछड़ा समेत सभी वर्गों के लिए योजना में रखा गया है. इसके अलावा जतना को बीजेपी सरकार की 5 साल की कमियों को भी बताया जाएगा. वहीं सैलजा ने कहा था पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की योजनाओं से भी इनपुट लिया गया है.

अब देखना होगा कि पार्टियां इस चुनाव में क्या-क्या मुद्दे लोगों के सामने रखेंगी. पार्टियों के मेनिफेस्टों में किसान, बच्चे, स्वास्थ्य, रोजगार, बुजुर्ग और युवाओं को लेकर क्या योजनाएं होंगी. साथ ही इस मेनिफेस्टों में पार्टियां सरकार की किन-किन कमियों को उजागर करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details