हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, चुनाव आयोग को शिकायत - बीजेपी

कांग्रेस ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने बीजेपी पर आचार संहिता के उल्लघंन का आरोप लगाया तो वही दूसरी तरफ चुनाव आयोग पर बीजेपी से मिले होने की बात कही.

कांग्रेस ने बीजेपी-चुनाव आयोग पर लगाए ये गंभीर आरोप

By

Published : May 3, 2019, 7:47 PM IST


चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस की माने तो बीजेपी लगातार आचार संहिता का उल्लघंन कर रही है तो वही दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है.

मुख्य चुनाव अधिकारी से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
हरियाणा कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने बीजेपी पर आचार संहिता के उल्लघंन का आरोप लगाया और साथ ही चुनाव आयोग से बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

कांग्रेस ने बीजेपी-चुनाव आयोग पर लगाए ये गंभीर आरोप

बीजेपी-चुनाव आयोग पर लगाए आरोप
प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अध्यक्ष तरुण भंडारी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी लगातार आचार संहिता का उल्लघंन कर रही है. तरुण भंडारी ने सीएम मनोहर लाल के मीडिया एडवाइजर राजीव जैन पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो सीएम के मीडिया एडवाइजर के पद पर काबिज होने के बावजूद बीजेपी के लिए लिये प्रचार कर रहे हैं और पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है.

ये भी पढ़े:गुरुग्राम आ रहे हैं राहुल गांधी, देखिए रैली स्थल पर कैसी है तैयारी

कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर भी बीजेपी के साथ मिले होने का आरोप लगाया. कांग्रेस की ओर से कहा गया की शिकायत करने के बाद भी बीजेपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. चुनाव अधिकारी डीके बहरा पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने कहा कि बहरा बीजेपी के कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही सुनीता दुग्गल पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस की ओर से कहा गया कि सुनीता दुग्गल अब भी सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details