चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र (Haryana Budget Session) के पहले दिन आज राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के बाद शोक प्रस्ताव पढ़े गये. इस दौरान सदस्यों ने सदन में दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की. सर्व प्रथम सदन के नेता व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शोक प्रस्ताव पढ़े. सदन के नेता के बाद विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने शोक प्रस्ताव पढ़े और अपनी पार्टी की तरफ से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने भी शोक प्रस्ताव पढ़े.
सदन में भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई. स्वर कोकिला के नाम से विश्वविख्यात लता मंगेशकर ने लगभग सभी भारतीय भाषाओं में 25 हजार से अधिक गीत गाए. उनके निधन से संगीत, कला एवं संस्कृृति जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है. उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा. स्वर कोकिला लता मंगेशकर के अलावा जिला रोहतक के गांव निगाना के स्वतंत्रता सेनानी उमराव सिंह यादव और विधानसभा की प्रेस एडवाइजरी कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण पांडेय की माता श्रीमती देवी पांडेय के निधन पर भी शोक प्रकट किया गया.
इसी प्रकार, मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सेनाओं के 17 शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी गई. इनमें रोहतक के कैप्टन साहिल वत्स एवं गनर नवीन वशिष्ठ तथा जिला रोहतक के गांव बहु अकबरपुर के हवलदार रामपाल, जिला रेवाड़ी के गांव रतनथल के सूबेदार मेजर शमशेर सिंह चौहान, गांव कारोली, सिपाही रविन्द्र कुमार एवं गांव मायन के सिपाही साहिल चौहान, जिला करनाल के गांव जाणी के सूबेदार रमेश चन्द्र, जिला पानीपत के गांव सुताना के मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर कृष्ण कुमार.