चंडीगढ़: पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने सत्तापक्ष के विधायकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार का मानसून सत्र बहुत ही महत्वपूर्ण था. भुक्कल ने कहा कि इस बार के सत्र में जनहित के मुद्दे उठाए जा सकते थे, लेकिन सत्तापक्ष की ओर से बहुत ही कम प्रसन्न लगाए गए हैं. सत्तापक्ष को लगता है कि उनके इलाकों में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है.
'सत्ता पक्ष को लगता है उनके इलाके के सभी काम हैं पूरे'
सत्ता पक्ष को लगता है कि उनके इलाकों में सभी काम हो गए हैं. विपक्ष ने अपनी पूर्ण रूप से भूमिका निभाते हुए ज्यादातर प्रश्न इस सत्र में उठाए हैं. इसमें चाहे रोडवेज कर्मचारियों की मांग हो या चाहे डेंटल डॉक्टरों की मांग सभी मांगों को पूरे जोरों से विधानसभा सत्र में उठाया गया है.
'सरकार 900 के करीब स्कूल कर चुकी हैं बंद'
भुक्कल ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार स्कूल ऑफ ग्रिड की बात कर रही है. अपग्रेड की बात तो दूर इन्होंने 900 से ज्यादा स्कूल बंद कर दिए हैं जिनमें 429 स्कूलों में साइंस स्ट्रीम बंद कर दी गई है. इसका एक रीजन दिया गया कि साइंस के टीचर की कमी है, जो कि समय रहते भर्ती किए जा सकते थे. लंबे संषर्ष के बाद प्रदेश में सरकारी स्कूल शुरू हुए थे.