हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुश्किल में रामदेव! अब देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग, कल चंडीगढ़ कोर्ट में सुनवाई - योग गुरु रामदेव शिकायत सुनवाई चंडीगढ़

एलोपैथी और आयुर्वेद विधि (allopathy ayurveda controversy) के बीच विवाद जारी है. वहीं इसके बीच योग गुरु रामदेव एक बार फिर मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. उनके खिलाफ चंडीगढ़ जिला कोर्ट में शिकायत दी गई है.

complaint filed against ramdev chandigarh
मुश्किल में रामदेव!

By

Published : Jun 1, 2021, 8:28 PM IST

चंडीगढ़:योग गुरु रामदेव ने हाल ही में दिए बयान के बाद एलोपैथीऔर आयुर्वेद विधि (allopathy ayurveda controversy) के बीच जंग छेड़ दी है. अब उनके बयान के खिलाफ एक शिकायत चंडीगढ़ जिला अदालत (complaint filed against ramdev) में भी दी गई है. चंडीगढ़ जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह बस्सी ने वकील विनोद कुमार वर्मा के जरिए ये शिकायत दाखिल की है और मांग की है कि रामदेव के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत कार्रवाई की जाए. अब इस शिकायत पर बुधवार को जिला कोर्ट में सुनवाई होगी.

शिकायतकर्ता वकील रविंद्र सिंह बस्सी ने कहा कि एक ओर जहां कोरोना महामारी के चलते देश में मेडिकल इमरजेंसी लगी है. वहीं ढोंगी बाबा रामदेव एलोपैथी विधि के खिलाफ बार-बार बयान देकर एक नई जंग छेड़ रहा है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों का इलाज कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ रामदेव उनपर ही सवाल उठा रहा है.

मुश्किल में रामदेव! अब देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग, कल चंडीगढ़ कोर्ट में सुनवाई

ये भी पढ़िए:हरियाणा: बाबा रामदेव से नाराज उनके गांव वाले, बोले- आज तक नहीं कराया कोई विकास का काम

शिकायतकर्ता रविंद्र सिंह बस्सी ने कहा कि ऐसे बयानों पर सरकार को रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करना चाहिए, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि रामदेव अपने पहले बयान को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर माफी मांग चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वो बार-बार बयान दे रहे हैं.

ये भी पढ़िए:रामदेव के आयुर्वेद पर उनके गांव के लोग ही भरोसा नहीं करते, बोले- इलाज के लिए जाते हैं अस्पताल

उन्होंने कहा कि कभी वो अपनी कंपनी पतंजलि के प्रोडक्ट को बेचने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करता है तो कभी कोरोना की दवा बनाने का दावा करता है, लेकिन सच तो ये है कि ये ढोंगी बाबा है, जो खुद बीमार पड़ने पर अस्पताल में भर्ती होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details