चंडीगढ़:योग गुरु रामदेव ने हाल ही में दिए बयान के बाद एलोपैथीऔर आयुर्वेद विधि (allopathy ayurveda controversy) के बीच जंग छेड़ दी है. अब उनके बयान के खिलाफ एक शिकायत चंडीगढ़ जिला अदालत (complaint filed against ramdev) में भी दी गई है. चंडीगढ़ जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह बस्सी ने वकील विनोद कुमार वर्मा के जरिए ये शिकायत दाखिल की है और मांग की है कि रामदेव के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत कार्रवाई की जाए. अब इस शिकायत पर बुधवार को जिला कोर्ट में सुनवाई होगी.
शिकायतकर्ता वकील रविंद्र सिंह बस्सी ने कहा कि एक ओर जहां कोरोना महामारी के चलते देश में मेडिकल इमरजेंसी लगी है. वहीं ढोंगी बाबा रामदेव एलोपैथी विधि के खिलाफ बार-बार बयान देकर एक नई जंग छेड़ रहा है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों का इलाज कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ रामदेव उनपर ही सवाल उठा रहा है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा: बाबा रामदेव से नाराज उनके गांव वाले, बोले- आज तक नहीं कराया कोई विकास का काम