चंडीगढ़:कर्नल (रिटा.) पृथीपाल सिंह गिल भारतीय सेना के एक ऐसा योद्धा हैं जिन्होंने ना सिर्फ जंग के मैदान में अपने जौहर दिखाए बल्कि वो देश के एकमात्र ऐसे सिपाही हैं जिन्होंने सेना के तीनों अंग थल सेना, नौसेना और वायू सेना में रहकर देश की रक्षा की है. दुसरे विश्व युध्द समेत कई जंग लड़ चुके पृथीपाल सिंह गिल 11 दिसंबर को अपना 100वां जन्मदिन मना रहे हैं.
कर्नल (रिटा.) पृथीपाल सिंह के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वो अपने परिवार से बिना पूछे ही अंग्रेजी हुकूमत में रॉयल इंडियन एयरफोर्स में भर्ती हो गए थे. इसके बाद उन्हें कराची में पायलट अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया था. उम्र के 100वें पड़ाव पर खड़े दूसरे विश्व युद्ध के इस वेटरन का जज्बा आज भी वैसा ही है, जैसा 1942 में रॉयल इंडियन एयरफोर्स में बतौर कैडेट ज्वाइन करते समय था.
पिता के डर से छोड़ी एयरफोर्स
पिता को डर ना होता तो शायद एयरफोर्स में ही रहते. मगर किस्मत को तो उनके नाम कुछ खास करना था. एयरफोर्स से नेवी में गए और फिर वहां से आर्मी में. जब रिटायर हुए तो देश के इकलौते ऐसे अधिकारी बन चुके थे जिन्होंने सेना के तीनों अंगों- थल सेना, नौसेना और वायु सेना में अपनी सेवाएं दी हों. 1965 का भारत-पाक युद्ध हो या जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बॉर्डर, कर्नल (रिटा.) पृथीपाल ने सब देखा है. पूर्वोत्तर के पहाड़ी जंगलों में भी उनके कई साल गुजरे हैं.
पृथीपाल सिंह गिल ने अंग्रेजों की रॉयल इंडियन एयरफोर्स में बतौर पायलट अपने सैन्य जीवन की शुरुआत की थी. कराची में फ्लाइट कैडेट थे. वहां साल भर से ज्यादा ही गुजरे थे कि पिता के डर से वापस लौटना पड़ा. पिता को लगता था कि सिंह एयर क्रैश में मारे जाएंगे. उनके पिता भी सेना में कैप्टन रह चुके थे.