चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को आगामी 16 नवंबर से खोलने का निर्णय लिया है. जबकि ऑनलाइन कक्षाएं आज से शुरू कर दी गई हैं.
हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महाविद्यालयों युवा विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की जरूरतों को देखते हुए राज्य सरकार ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के दिशा निर्देशों अनुसार 16 नवंबर से सरकारी एडिड वह स्वयं पोषित महाविद्यालय विश्वविद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया है.