हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 25 जून तक बंद रहेंगे कॉलेज और यूनिवर्सिटी - haryana news today

प्रदेश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी 25 जून तक बंद रहेंगे. कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया है. हालातों के आंकलन के बाद आदेशों में बदलाव भी किया जा सकता है.

college and university will be remain closed til 25 june in haryana
college and university will be remain closed til 25 june in haryana

By

Published : May 15, 2020, 5:03 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की ओर से सभी कॉलेजों को 25 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. कोरोना वायरस के चलते ये फैसला लिया गया है. लॉकडाउन होने के बाद सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया था. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है.

इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को ये आदेश जारी किए हैं. राज्य में 15 मई से लेकर 25 जून तक सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद रखे जाएंगे. हालात के आकलन के बाद आदेशों में बदलाव भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

बता दे कि राज्य में सभी शिक्षण संस्थाएं बंद है. सरकार ने इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई का आदेश दिया है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्कूल खोलने पर भी प्रदेश सरकार विचार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details