चंडीगढ़: चंडीगढ़ और हरियाणा में तेज धूप के बावजूद भी ठंड बनी हुई है. हिसार और महेंद्रगढ़ के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार सुबह हिसार में न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री पहुंच गया. सोमवार को भी प्रदेश में जिला हिसार और महेंद्रगढ़ सबसे ठंडे रिकॉर्ड किये गये थे. जबकि चंडीगढ़ में तापमान न्यूनतम 5.7 दर्ज किया गया है. चंडीगढ़ में सोमवार की सुबह ठंडी हवा का असर देखा गया. फिलहाल अगले तीन दिन कड़ाके की सर्दी के आसार हैं.
वहीं सोमवार को हरियाणा के 16 जिलों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. हिसार में ठंड ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मंगलवार को भी सर्दी का सितम जारी रहा. हिसार में मंगलवार की सुबह माइनस 1.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. सिरसा में 0.2 और मेवात में 1 डिग्री तक पारा गिर गया. वहीं फतेहाबाद में 0.9 तापमान न्यूनतम रहने की संभावना मौसम विभाग के ओर से जताई गई है.