हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में अगले दो दिन जारी रहेगी शीत लहर, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी - हरियाणा में न्यूनतम तापमान

हरियाणा में इन दिनों शीत लहर (Cold Wave in Haryana) का प्रकोप चल रहा है. सुबह और शाम को पड़ने वाली धुंध से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई है. सड़क पर ट्रैफिक रेंगता रहता है. कई जिलों में अक्सर दुर्घटना की खबर आ रही है. हरियाणा में तापमान की बात करें तो सबसे ठंडा जिला महेंद्रगढ़ रहा. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने शीत लहर की चेतावनी दी है.

latest temperature of haryana
हरियाणा का ताजा तापमान

By

Published : Dec 22, 2022, 8:08 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कड़ाके की ठंड और कोहरे का दौर शुरू हो गया है. सुबह और शाम के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है. वीरवार को कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. पठानकोट में कोहरे के चलते चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन स्टेशन की करीब 10 से अधिक ट्रेनें डेढ़ घंटे से आठ घंटे तक देरी से चल रही हैं. इससे लोगों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है.

चंडीगढ़ मौसम विभाग (Chandigarh Meteorological Department) ने वीरवार सुबह के लिए भी रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की ओर जानकारी दी गई है कि पंजाब ओर हरियाणा के क्षेत्रों में धुंध की चादर छाई रहेगी. मौसम विभाग चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 22 दिसंबर को हरियाणा में सुबह और शाम शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. दिसंबर महीने में धुंध का प्रकोप जारी रहेगा. वहीं पंजाब में भी अधिकांश स्थानों से और हरियाणा में अलग-थलग स्थानों से कोल्ड वेव का संकेत मिल रहा है.

हरियाणा अलग अलग जिलों का न्यूनतम तापमान.

मौसम विभाग ने पंजाब समेत हरियाणा के अधिकांश इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी दी है. हरियाणा में न्यूनतम तापमान (Minimum temperature in Haryana) की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे कम करीब 4 डिग्री तापमान महेंद्रगढ़ जिले में दर्ज किया गया जबकि भिवानी में 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा. चंडीगढ़ मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले 2 दिनों के दौरान पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर स्थानों पर शीत लहर जारी रहेगी. सुबह और शाम होने के तुरंत बाद घना कोहरा छाया रहेगा.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में ठंड और कोहरे की दोहरी मार, इस जिले में सबसे कम 4 डिग्री पहुंचा तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details