चंडीगढ़: हरियाणा में कड़ाके की ठंड और कोहरे का दौर शुरू हो गया है. सुबह और शाम के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है. वीरवार को कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. पठानकोट में कोहरे के चलते चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन स्टेशन की करीब 10 से अधिक ट्रेनें डेढ़ घंटे से आठ घंटे तक देरी से चल रही हैं. इससे लोगों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग (Chandigarh Meteorological Department) ने वीरवार सुबह के लिए भी रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की ओर जानकारी दी गई है कि पंजाब ओर हरियाणा के क्षेत्रों में धुंध की चादर छाई रहेगी. मौसम विभाग चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 22 दिसंबर को हरियाणा में सुबह और शाम शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. दिसंबर महीने में धुंध का प्रकोप जारी रहेगा. वहीं पंजाब में भी अधिकांश स्थानों से और हरियाणा में अलग-थलग स्थानों से कोल्ड वेव का संकेत मिल रहा है.