चंडीगढ़: उत्तर भारत समेत हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को हरियाणा का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस हिसार में दर्ज किया गया. ये तापमान शनिवार के मुकाबले 1.3 डिग्री ज्यादा रहा. इसके अलावा गुरुग्राम का न्यूनतम तापमान 10.5 रहा. वहीं, करनाल का न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
इसके अलावा चंडीगढ़ मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि हरियाणा में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. उसके बाद अगले दो दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हरियाणा में कोहरे की भी संभावना जताई है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने का हरियाणा मौसम बुलेटिन जारी किया है. जिसमें मौसम विभाग ने बताया कि 1 दिसंबर तक हरियाणा में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस बीच में कोहरा भी छा सकता है. मौसम विभाग ने हरियाणा में 27 नवंबर को बूंदाबांदी की भी संभावना जताई है. फिलहाल हरियाणा में स्मॉग की स्थिति भी बनी हुई है. हरियाणा के ज्यादातर जिले स्मॉग की चपेट में है.