चंडीगढ़: दिसंबर के पहले हफ्ते हरियाणा में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मंगलवार की रात अभी तक की सबसे सर्द रात मानी गई. मंगलवार को नारनौल में न्यूनतम तापमान गिरकर 6.0 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं आगे भी सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं है.
जारी रहेगा सर्दी का सितम
गुरुवार को हरियाणा के कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. गुरुवार को भी नारनौल में तापमान 5 से 24 डिग्री के बीच रह सकता है, हालांकि दिन में धूप खिलने के बाद तापमान में मामूली बढ़ोतरी से लोगों को राहत मिल सकती है.
11 दिसंबर को हरियाणा में बारिश के आसार
बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से रात का तापमान और गिरने के आसार हैं. अगले कुछ दिनों तक सुबह के वक्त लोगों को कोहरा भी परेशान कर सकता है, जबकि 11 दिसंबर को कई जिलों में बारिश होने और बादल छाए रहने के आसार हैं.