हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज भी नहीं मिलेगी सर्दी से राहत, जानिए आपके शहर में कितना रहेगा तापमान? - चंडीगढ़ में तापमान

गुरुवार को हरियाणा के कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. नारनौल में तापमान 5 से 24 डिग्री के बीच रह सकता है,  हालांकि दिन में धूप खिलने के बाद तापमान में मामूली बढ़ोतरी से लोगों को राहत मिल सकती है.

cold conditions to continue in haryana
आज भी नहीं मिलेगी सर्दी से राहत

By

Published : Dec 5, 2019, 8:13 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 12:51 PM IST

चंडीगढ़: दिसंबर के पहले हफ्ते हरियाणा में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मंगलवार की रात अभी तक की सबसे सर्द रात मानी गई. मंगलवार को नारनौल में न्यूनतम तापमान गिरकर 6.0 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं आगे भी सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं है.

जारी रहेगा सर्दी का सितम
गुरुवार को हरियाणा के कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. गुरुवार को भी नारनौल में तापमान 5 से 24 डिग्री के बीच रह सकता है, हालांकि दिन में धूप खिलने के बाद तापमान में मामूली बढ़ोतरी से लोगों को राहत मिल सकती है.

11 दिसंबर को हरियाणा में बारिश के आसार
बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से रात का तापमान और गिरने के आसार हैं. अगले कुछ दिनों तक सुबह के वक्त लोगों को कोहरा भी परेशान कर सकता है, जबकि 11 दिसंबर को कई जिलों में बारिश होने और बादल छाए रहने के आसार हैं.

ये भी पढ़िए:अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती: ब्रह्म सरोवर के तट पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने लिया महाआरती में हिस्सा

आज कैसा रहेगा तापमान ?

हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में आज भी ठंड पड़ेगी. नारनौल हरियाणा का सबसे ठंडा जिला हो सकता है, जहां तापमान 5 डिग्री तक गिर सकता है.

शहर न्यूनतम अधिकतम
अंबाला 6 22
फरीदाबाद 8 23
भिवानी 7 23
चंडीगढ़ 8 23
गुरुग्राम 8 23
हिसार 6 22
करनाल 7 22
नारनौंल 5 24
Last Updated : Dec 5, 2019, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details