हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

11 और 12 अक्टूबर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हरियाणा में भरेंगे हुंकार - cm yogi adityanath in haryana

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है, जिनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं. योगी 11 और 12 अक्टूबर को हरियाणा में पार्टी के लिए प्रचार कर लोगों से वोट की अपील करेंगे.

cm yogi adityanath rally haryana

By

Published : Oct 8, 2019, 8:41 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी नेता चुनाव प्रचार को लेकर नए-नए तरीके अपना रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने अपने 40 दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है. जिनमें पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हैं.

हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 और 12 अक्टूबर को हरियाणा में दस्तक देंगे. वे यहां एक ही दिन में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनवाएंगे और लोगों से पार्टी को वोट देने की अपील करेंगे.

11 अक्टूबर को योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम
कार्यक्रम के अनुसार योगी आदित्यनाथ 11 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कालका पहुंचेंगे. इसके बाद 12.35 बजे नारायणगढ़, 1.50 बजे जुलाना और 3.30 बजे सोनीपत में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

ये हैं 12 अक्टूबर के कार्यक्रम

आदमपुर में पहली जनसभा
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 अक्टूबर को सुबह 10.45 बजे हिसार के एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद वे आदमपुर जाएंगे और 11.05 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां वे बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फौगाट के लिए वोट मांगेंगे. योगी यहां 11.55 बजे तक रुकेंगे. इसके बाद वे भिवानी के लिए रवाना होंगे.

भिवानी में दूसरी जनसभा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ 12 अक्टूबर को ही 12.25 बजे भिवानी पहुंचेंगे और 12.30 से 1.15 तक भिवानी से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ और बवानी खेड़ा से उम्मीदवार विशंबर वाल्मीकि के लिए वोट मांगेंगे.

तीसरी जनसभा बादली में
झज्जर जिले की बादली विधानसभा सीट से उम्मीदवार ओमप्रकाश धनखड़ के लिए योगी आदित्यनाथ प्रचार करेंगे. वे यहां दोपहर बाद 2.45 बजे पहुंचेंगे और 2.55 बजे तक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें:-HTET 2019 की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, फॉर्म भरते वक्त इन बातों का रखें ख्याल

चौथी जनसभा झज्जर में
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ झज्जर में प्रत्याशी राकेश कुमार के लिए प्रचार करने पहुंचेंगे. योगी करीब 3.50 बजे झज्जर पहुंचेंगे और करीब 4.25 बजे तक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे साढ़े चार बजे उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details