चंडीगढ़ः सीएम विंडो पर भ्रष्टाचार की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डॉ. राकेश गुप्ता ने कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.जगराज ढांडी को संस्पेंड करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा 14 साल की बच्ची के फर्जी हस्ताक्षर कर सीएम विंडो की शिकायत को बंद करने वाले पुलिस विभाग के एक अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिये गए हैं.
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता और मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने गुरुवार को चंडीगढ़ में सीएम विंडो के संबंध में नोडल अधिकारियों की बैठक ली.
बैठक में सीएम विंडो पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक से संबंधित एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डॉ. राकेश गुप्ता ने आरोपों को छुपाने, मामले में देरी से कार्रवाई करने और जांच सही तरीके से न करने के मामले में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ जगराज ढांडी को संस्पेंड करने के निर्देश दिये हैं.
इसके अलावा बैठक में पुलिस विभाग से संबंधित एक गंभीर शिकायत जिसमें 14 साल की बच्ची के फर्जी हस्ताक्षर कर सीएम विंडो पर आई शिकायत को बंद करने की कोशिश करने वाले भिवानी के सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार को सस्पेंड करने और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं.