चंडीगढ़: बीजेपी की शानदार जीत को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम ने पीएम मोदी को बीजेपी की प्रचंड जीत का कारण बताया.
जीत ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड-सीएम
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 50 साल बाद ऐसा मौका आया है, पूर्ण बहुमत के साथ पॉजिटिव सरकार बन रही है. इस बार 1971 का रिकॉर्ड टूटा है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव भी मोदी के नाम पर लड़ा गया और जनता ने मोदी को भरपूर प्यार भी दिया. इसके साथ ही सीएम ने अमित शाह का नाम लेते हुए कहा कि अमित शाह की मेहनत से ही बीजेपी इतनी बड़ी जीत हासिल कर पाई है.