हरियाणा

haryana

By

Published : Nov 28, 2019, 5:56 PM IST

ETV Bharat / state

सीएम के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने संभाला कार्यभार, कहा- जारी रहेगी जनता की सेवा

सीएम के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने हरियाणा सचिवालय में अपना कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री और बीजेपी संगठन का धन्यवाद किया.

cm political secretary ajay gaur took charge
सीएम के राजनीतिक सचिव अजय गौड़

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. अजय गौड़ ने हरियाणा सचिवालय में अपना कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री और बीजेपी संगठन का धन्यवाद किया.

सीएम के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने संभाला कार्यभार
अजय गौड़ ने कहा कि वो 27 साल से बीजेपी में रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं और अब उन्हें जो पद मिला है, उसके बाद भी वो जनता की सेवा करते रहेंगे. चुनाव के बाद जनता ने एक बार फिर बीजेपी को सबसे बड़ा दल बनाकर सेवा की जो जिम्मेदारी दी है उसे भी बखूबी निभाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल का सरकार का कार्यकाल सफल रह है और ये पांच साल भी जनता की सेवा करके सफल ही रहेंगे.

अजय गौड़ ने संभाला कार्यभार

अगले 5 साल भी करेंगे जनता की सेवा- अजय गौड़
वहीं बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर अजय गौड़ ने कहा कि सरकार का एलाइंस चुनाव के बाद हुआ है. पूरे पांच साल बीजेपी और जेजेपी के बीच गठबंधन बना रहेगा और सरकार बिना किसी दिक्कत के चलेती रहेगी.

ये भी पढ़िए:तबादले के बाद IAS अशोक खेमका की तारीफ, अनिल विज बोले- वो अच्छा काम कर रहे थे

बता दें कि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव की जिम्मेवारी संभालने वाले अजय गौड़ 1992 से बीजेपी में सक्रिय है और 2009 से लेकर 2015 के बीच में फरीदाबाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़िए:सोहना: जनता दरबार में उठा अवैध रजिस्ट्रियों का मामला, विधायक बोले- 10 दिनों से लगा दी गई है पाबंदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details