हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने संभाला कार्यभार, बोले- सीएम के सपने साकार करना मकसद - सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने संभाला कार्यभार चंडीगढ़

सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने कार्यभार संभालने के बाद बीजेपी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया.

cm osd bhupeshwar dayal take charges chandigarh
सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल

By

Published : Nov 28, 2019, 7:36 PM IST

चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने गुरुवार को हरियाणा सचिवालय में अपना पदभार संभाला. भूपेश्वर को हाल ही में ओएसडी पद पर तैनात किया गया है. वो पिछली सरकार में भी सीएम के ओएसडी रह चुके हैं.

सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने संभाला कार्यभार
कार्यभार संभाले के बाद सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने मीडिया से बात की. सबसे पहले भूपेश्वर दयाल ने सीएम मनोहर लाल और बीजेपी का धन्यवाद किया. भूपेश्वर दयाल ने कहा कि वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आभारी हैं, जो सीएम ने उन्हें इस जिम्मेदारी के लायक समझा.

भूपेश्वर दयाल ने जताया बीजेपी और सीएम का आभार
भूपेश्वर दयाल ने कहा की बीजेपी और सीएम ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है वो उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करें. भूपेश्वर दयाल ने कहा कि पिछले कार्यकाल में उन्हें सीएम विंडो का काम दिया था और जिसे उन्होंने बखूबी अंजाम दिया. इस बार भी उन्हें जो जिम्मेदारियां मिलेंगी उन्हें भी उसी तरीके से ईमानदारी से वो निभाएंगे.

ये भी पढ़िए:तबादले के बाद IAS अशोक खेमका की तारीफ, अनिल विज बोले- वो अच्छा काम कर रहे थे

हरियाणा सीएमओ में हुई 5 अधिकारियों की नियुक्ति

आपको बता दें कि, भूपेश्वर दयाल के अलावा पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी और पूर्व चेयरमैन अजय गौड़ को सीएम मनोहर लाल खट्टर का राजनीतिक सचिव बनाया गया है. इसके अलावा एक प्रधान ओएसडी, एक ओएसडी और एक मीडिया सलाहकार नियुक्त किए हैं.

ये भी पढ़िए:चरखी दादरी: शादी से पहले भावुक हुई दंगल गर्ल बबीता फोगाट, इस बात को याद करके छलके आंसू

ABOUT THE AUTHOR

...view details